बेंगलुरु के गर्ल्स PG में घुसा नकाबपोश, 23 वर्षीय महिला से की छेड़छाड़; अब CCTV खंगाल रही पुलिस

बेंगलुरु में एक महिला पेइंग गेस्ट आवास में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति कथित तौर पर एक कमरे में घुस गया, 23 वर्षीय एक महिला का यौन उत्पीड़न किया और नकदी लूटकर फरार हो गया.
यह पूरी घटना शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को गंगोत्री सर्कल के पास स्थित एक पीजी सुविधा में सुबह करीब 3 बजे हुई. दर्ज शिकायत के अनुसार, जिस महिला की पहचान हुई है, वह अपने कमरे में सो रही थी, जब घुसपैठिया अंदर घुसा. उसे लगा कि उसकी रूममेट काम करके देर से लौट रही है, इसलिए वह फिर से सो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार, नकाब पहने एक शख्स ने पहले सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया और फिर उनमें से एक कमरे में घुस गया. अंदर घुसते ही उसने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को गलत तरीके से छुआ, जिससे वह डर गई.
जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया, उसके पैरों पर खरोच मारी और उसके साथ मारपीट की. फिर उसने उसे एक तरफ धकेल दिया, कमरे से रखे 2,500 रुपए चोरी करके फरार हो गया.
इन मामलों में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज
महिला ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. अज्ञात आरोपी के खिलाफ अतिक्रमण, यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी, मारपीट और चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम अपराधी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं और अभी आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:- एथेनॉल मिले पेट्रोल की बिक्री के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, माइलेज पर असर की दी गई थी दलील