राज्य

Bhatta Basti police arrested 33 habitual criminals | भट्टा बस्ती पुलिस ने 33 आदतन अपराधियों को…

थाना भट्टाबस्ती पुलिस ने आज एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक,हार्डकोर अपराधी एवं फरार बदमाशों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 33 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

.

डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने जानकारी दी कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में की जा रही हैं। इस विशेष अभियान की मॉनिटरिंग एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह और एसीपी शास्त्री नगर शिवरतन गोदारा ने की। थानाधिकारी भट्टाबस्ती उप निरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर अपराधियों पर निगरानी रखी गई और फिर दबिश देकर गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने पहले से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों और दिनचर्या पर निगरानी रखी और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में 33 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिनमें विभिन्न राज्यों से आए और भट्टाबस्ती इलाके में रह रहे संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए और स्थानीय लोगों को राहत की सांस ली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button