राज्य

Most shopping is being done for handicrafts, fashion-beauty and furniture | हैडीक्राफ्ट,…

अमेजन इंडिया ने आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 से पहले जयपुर और राजस्थान के ग्राहकों की खरीदारी की बदलती पसंद और रुझान साझा किए।

अमेजन इंडिया ने आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 से पहले जयपुर और राजस्थान के ग्राहकों की खरीदारी की बदलती पसंद और रुझान साझा किए। आश्रम मार्ग स्थित होटल मैरियट में एक्सपर्ट ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि जयपुरवासी त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन, उपभ

.

अमेजन फ्रेश के आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर में हेल्दी और प्रीमियम फूड कैटेगरी की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। न्यूट्रिशन और फूड सेगमेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 1.6 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अमेजन फ्रेश के डायरेक्टर श्रीकांत श्रीराम और अमेजन इंडिया के डायरेक्टर – एवरीडे एसेंशियल्स निशांत रमन ने जयपुर में अपनी रिपोर्ट पेश की।

इसके साथ ही, प्रीमियम गिफ्टिंग जैसे चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स में क्रमशः 1.6 गुना और 1.4 गुना वृद्धि देखी गई। एवरीडे एसेंशियल्स में भी जयपुर के ग्राहक अब स्वास्थ्यवर्धक विकल्प अपना रहे हैं।

वहीं कैमोमाइल, ब्लू पी टी, स्पीयरमिंट और माचा जैसी गॉरमेट टी तथा कोल्ड ब्रू और आइस कॉफी मिक्स की मांग भी 2 गुना बढ़ी है।

अमेजन फ्रेश के डायरेक्टर श्रीकांत श्रीराम ने कहा कि जयपुर के ग्राहक स्वास्थ्यवर्धक और प्रीमियम उत्पादों की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी कोशिश है कि उन्हें फार्म-फ्रेश फल, सब्जियां और रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें तेज और भरोसेमंद डिलीवरी के साथ मिलें। राजस्थान के किसान भी हमारे पावटा स्थित फ्रेश कलेक्शन सेंटर के जरिए रोजाना लगभग 5 टन उपज बेचते हैं, जिसका लाभ देशभर के ग्राहक उठा रहे हैं।

अमेजन इंडिया के डायरेक्टर – एवरीडे एसेंशियल्स निशांत रमन ने बताया कि जयपुर हमारे सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है। यहां रेडी-टू-ईट कैटेगरी में 4 गुना, हेल्थ और न्यूट्रिशन कैटेगरी में 1.8 गुना, और परंपरागत उत्पादों जैसे गोंद कतीरा में 3 गुना उछाल देखा गया है। त्योहारी सीजन में प्रीमियम चॉकलेट गिफ्ट पैक की खरीद 1.5 गुना बढ़ी है। ग्राहक तेजी से सेम-डे और नेक्स्ट-डे डिलीवरी अपना रहे हैं, जिससे उनकी योजनाबद्ध और वैल्यू-ड्रिवन शॉपिंग की प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।

राजस्थान में अमेजन ने एक मजबूत ऑपरेशंस नेटवर्क तैयार किया है, जिसमें दो फुलफिलमेंट सेंटर, एक सॉर्ट सेंटर, 100 से अधिक डिलीवरी स्टेशन, 600 से ज्यादा आई हैव स्पेस स्टोर्स और पावटा स्थित डेडिकेटेड अमेजन फ्रेश कलेक्शन सेंटर शामिल हैं। इससे न सिर्फ तेज डिलीवरी सुनिश्चित हो रही है, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। अमेजन का साल का सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है। प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा। ग्राहकों को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम एसेंशियल्स पर आकर्षक ऑफर, नए प्रोडक्ट लॉन्च और 10 लाख से अधिक सेलर्स की ओर से विशेष डील्स मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button