‘दोस्त’ मोदी के लिए पुतिन 10 मिनट तक कार में करते रहे इंतजार, फिर एक घंटे तक चली ‘सीक्रेट’…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जिस तरह गर्मजोशी से एक-दूसरे से मुलाकात की, उससे ट्रंप और शहबाज शरीफ की नींद उड़ी हुई है. खास बात ये है कि पुतिन और पीएम मोदी ने एक ही कार में ट्रैवल किया.
पीएम मोदी के लिए 10 मिनट तक इंतजार करते हुए पुतिन
चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के दौरान एक दिलचस्प वाक्या सामना आया. पुतिन चाहते थे कि वह पीएम मोदी के साथ एक ही कार में सफर करें इसके लिए उन्हें भारत के प्रधानमंत्री के लिए 10 मिनट इंतजार तक करना पड़ा. इसके बाद दोनों नेता विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए उनकी कार में साथ-साथ चले. द्विपक्षीय बैठक स्थल पर पहुंचने के बाद भी दोनों नेता करीब 45 मिनट तक कार में ही बातचीत करते रहे. इसके बाद एक होटल में दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक द्विपक्षीय बैठक हुई.
द्विपक्षीय बैठक के लिए साथ पहुंचे पीएम मोदी-पुतिन
क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनों नेताओं ने कार में लगभग एक घंटे तक आमने-सामने की बातचीत की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पुतिन की ऑरस लिमोजीन कार के अंदर अपनी और रूस के राष्ट्रपति की एक तस्वीर भी शेयर की. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ पहुंचे. उनके साथ बातचीत हमेशा सार्थक होती है.
अपनी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, मोदी ने पुतिन को बताया कि यूक्रेन संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करना मानवता का आह्वान है. उन्होंने कहा कि मानवता का आह्वान है कि संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए और क्षेत्र में स्थायी शांति लाने के तरीके खोजे जाएं.
ये भी पढ़ें : पुतिन ने गले लगाया, जिनपिंग के साथ दिखी ट्यूनिंग और शहबाज की कर दी फजीहत… PM मोदी के चीन दौरे की 10 बड़ी बातें