राज्य

Bike rider dies after being hit by a car | कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत: मृतक के भाई…

पीसांगन अस्पताल में मौजूद पुलिस व परिजन।

पीसांगन थाना क्षेत्र के सेठन स्थित दंड बालाजी महाराज के मंदिर के पास कार बाइक की टक्कर में एक युवक की माैत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया- मृतक नागौर जिले के डेगाना तहसील के बंवरला गांव निवासी मुकेश भारती है। उसके भाई पुनाराम भारती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई पीसांगन से मोटरसाइकिल से बीजाथल लौट रहा था।

इस दौरान सेठन में दंड बालाजी मंदिर के पास सामने से आ रही कार के चालक ने अपनी कार को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उलटी दिशा में आकर मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिससे मुकेश घायल हो गया।

इस पर फतेहपुरा निवासी शंकरपुरी व राहगीर उसके भाई को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसके भाई मुकेश भारती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर मामला दर्ज कर लिया है।

(इनपुट-ओमप्रकाश चौधरी, पीसांगन)

…………..

पढें ये खबर भी…

रेलवे अस्पताल में बुजुर्ग मरीज पर गिरा प्लास्टर:बेसुध होने पर डॉक्टर को दिखाया, वार्ड में भर्ती; अधीक्षक बोले- हालत ठीक

अजमेर के रेलवे हॉस्पिटल में छत से प्लास्टर गिरने से इलाज के लिए आए एक बुजुर्ग बेसुध हो गए। बाद में डॉक्टर को दिखाकर उन्हें वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत ठीक है। परिजन ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए रेलवे प्रशासन से गुहार की है। (पूरी खबर पढें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button