कौन हैं Tony Beig, जिनसे नरगिस फाखरी ने रचाई थी सीक्रेट वेडिंग, जानें क्या करते हैं

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पहली बार शादी के बाद पति टोनी बेग संग दिखी. ये वीडियो मुंबई में विजिट कतर और नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का जश्न मनाने वाले एक इवेंट का है. जहां पर दोनों रेड कार्पेट पर साथ तो दिखे, लेकिन कोई पोज नहीं दिया. ऐसे में एक बार फिर हर कोई ये जानने के लिए बेकरार हो गया कि आखिर टोनी कौन हैं और क्या करते हैं…
पति संग पहली बार दिखीं नरगिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नरगिस और टोनी फिल्म मेकर फराह खान के साथ रेड कार्पेट पर पोज देते दिखे. नरगिस ने वाइन कलर का लहंगा और टोनी ने ब्लैक सूट पहना है. जिसमें वो काफी डैशिंग लग रहे हैं. दोनों का वीडियो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
कौन हैं नरगिस के पति टोनी बेग?
नरगिस ने इसी साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से सीक्रेट वेडिंग की थी. दोनों ने शादी से पहले तीन साल डेटिंग की थी. टोनी एक अमेरिकी बिजनेसमैन है. जिनका जन्म कश्मीर में हुआ था. वो डियोज ग्रुप के संस्थापक हैं. उनके भाई टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग हैं, जबकि उनके पिता शकील अहमद बेग जम्मू-कश्मीर के फॉर्मर डिप्यूटी इंस्पेक्टर जनरल और पॉलीटिशियन हैं. बता दें कि टोनी ने ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी से बिजनेस, मैनेजमेंट और में एमबीए की डिग्री ली हुई है.
नरगिस फाखरी वर्कफ्रंट
नरगिस फाखरी हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़े –