खेल

ICC ने बढ़ाई महिला वर्ल्ड कप की ईनामी राशि, 297% बढ़कर प्राइज मनी पुरुष वर्ल्ड कप से ज्यादा,…

ICC Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार प्राइज मनी इतनी बड़ी छलांग लगाने जा रही है. आईसीसी (ICC) ने सोमवार, 1 सितंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए कुल 122.5 करोड़ रुपए (13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की प्राइज मनी का ऐलान किया है. यह रकम पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में लगभग 297 प्रतिशत ज्यादा है. खास बात यह है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के विजेता को मिलने वाली राशि पुरुष वर्ल्ड कप के चैंपियन से भी ज्यादा होगी.

विजेता टीम को मिलेंगे 39.4 करोड़ रुपए

इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 39.4 करोड़ रुपए) मिलेंगे. यह प्राइज मनी अब तक की सबसे ज्यादा है और पिछले वर्ल्ड कप (2022) की तुलना में लगभग ढाई गुना ज्यादा है.

उपविजेता और सेमीफाइनल हारने वाली टीम

वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 19.7 करोड़ रुपए) दिए जांएगे.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 9.8 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा.

ग्रुप स्टेज और अन्य इनाम

ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीम को 34,314 अमेरिकी डॉलर (करीब 30.19 लाख रुपए) दिए जाएंगे.

पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 7 लाख डॉलर (करीब 6.16 करोड़ रुपए) मिलेंगे.

सातवें और आठवें पायदान पर रहने वाली टीमों को 2.8 लाख डॉलर (करीब 2.46 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा.

हर टीम को ग्रुप स्टेज भागीदारी शुल्क के तौर पर 2.5 लाख डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपए) अलग से दिए जाएंगे.

जय शाह का बड़ा बयान

ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह फैसला महिला क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा देगा. उन्होंने कहा, “यह महिला क्रिकेट के सफर में ऐतिहासिक पड़ाव है. चार गुना बढ़ी हुई यह प्राइज मनी इस बात का सबूत है कि अब महिला क्रिकेट को भी पुरुषों के बराबर दर्जा दिया जा रहा है. हमारा संदेश साफ है, अगर महिलाएं इस खेल को प्रोफेशनल रूप से चुनती हैं, तो उन्हें भी वही सम्मान और अवसर मिलेगा जो पुरुष खिलाड़ियों को मिलता है.”

कहां होगा टूर्नामेंट

महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां संस्करण भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. भारत में गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई और विशाखापट्टनम को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, जबकि श्रीलंका में कोलंबो में मुकाबले होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button