The absconding accused in the firing case in Dholpur was arrested | धौलपुर में फायरिंग के मामले…

धौलपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
धौलपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतराम उर्फ चेता ने 23 जुलाई 2025 को ग्राम तोरे का सायपुर में प्रकाश और उनके परिजनों पर फायरिंग की थी।
.
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर कैलाश चन्द विश्नोई और जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। इसी के तहत सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने आरोपी को धौलपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
आरोपी चेतराम (50) पुत्र पंचम तोरे का सायपुर का निवासी है। उस पर थाना सोने का गुर्जा में मुकदमा नंबर 45/2025 के तहत धारा 115(2), 126(2), 125, 352, 109(2) बीएनएस में मामला दर्ज है। थानाधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह और गौरव सिंह की टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है।