एबी डी विलियर्स ने चुने Top-5 बेस्ट क्रिकेटर्स, दोस्त विराट कोहली को नहीं किया शामिल; ये…

एबी डी विलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती के बारे में हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ भी कर चुके हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डी विलियर्स से जब उनके टॉप-5 बेस्ट क्रिकेटर्स (जिनके खिलाफ या साथ वो खेले हों) के बारे में पूछा गया तो हैरानी वाली बात ये थी कि उन्होंने विराट कोहली को इसमें जगह नहीं दी. उनकी इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. हालांकि उन्होंने इसके बाद विराट से माफी भी मांगी.
एबी डी विलियर्स ने टॉप-5 में सचिन तेंदुलकर के रूप में एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया. उनके आलावा इसमें डी विलियर्स ने एक पाकिस्तानी और 3 ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स चुने.
डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस, इंग्लैंड के एंड्र्यू फ्लिंटॉफ, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न को चुना. उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को भी इसमें चुना.
विराट कोहली से मांगी माफी
हालांकि विराट कोहली को लिस्ट में शामिल नहीं करने पर डी विलियर्स ने माफी भी मांगी. उन्होंने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर इन प्लेयर्स का नाम लेते हुए कहा, ” जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते थे तो जिस तरह से उनका स्वागत होता था, मानों सबकुछ रुक सा गया हो. उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है. विराट कोहली, माफ़ करना. इसलिए ऐसे सवालों का जवाब देना थोड़ा कठिन हो जाता है.”
एबी डी विलियर्स का मानना है कि जैक कैलिस अभी तक के सबसे बेस्ट क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा, “जैक कैलिस सबसे बेस्ट ऑलराउंडर या अभी तक के सबसे बेस्ट क्रिकेटर हैं.”
उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ को इस लिस्ट में चुनते हुए कहा कि, “मेरे करियर में मेरे सामने गेंदबाजी करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में वह भी थे. मुझे शेन वार्न के खिलाफ खेलना पसंद था, लेकिन मुझे कभी कोई मुश्किल नहीं हुई.” उन्होंने कहा कि उन्हें वार्न का व्यक्तित्व भी पसंद आया.
एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बारे में उन्होंने कहा, “वह, जो बड़े मैचों में अच्छा करते हैं. एजबेस्टन में जैक कैलिस को जो गेंद डाली थी, वो सबसे अच्छी यॉर्कर गेंद थी जो मैंने देखी है.