मनोरंजन

कौन है साउथ सिनेमा का सबसे रिचेस्ट स्टार? टॉप 5 की लिस्ट में रजनीकांत का नाम नहीं

साउथ इंडियन सिनेमा अपनी शानदार कहानी और अपने जबरदस्त सितारों के लिए फेमस है. इस इंडस्ट्री के कई स्टार्स खूब फेमस हैं. इसी के साथ इनमें से कई सितारे बेहद रईस भी हैं. चलिए यहां जानते हैं साउथ के टॉप 5 सबसे अमीर स्टार्स कौन हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनमें रजनीकांत का नाम शामिल नहीं है.

साउथ के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में नागार्जुन हैं सबसे आगे
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज नागार्जुन अक्किनेनी अकूल संपत्ति के मालिक हैं. इसी के साथ वे इस लिस्ट में टॉप पर हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक नागार्जुन की कुल नेटवर्थ  410 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,572 करोड़ रुपये) है. इंडियाटाइम्स के अनुसार, अभिनेता को हर फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये, हर टीवी शो के एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा की भारी-भरकम रकम मिलती है.

उनकी मंथली इनकम कुल मिलाकर, 4 करोड़ रुपये है, जो उन्हें देश के सबसे ज़्यादा टैक्सपेयर्स में से एक बनाती है. उन्होंने हैदराबाद और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज में भी इनवेस्ट किया है.उनके पास कई लग्जरी कारें हैं.

चिरंजीवी साउथ के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर
नागार्जन के बाद साउथ के दूसरे सबसे अमीर एक्टर चिरंजीवी हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस मुताबिक चिरंजीवी की नेटवर्थ लगभग 1,650 करोड़ रुपये है, अपने शानदार अभिनय करियर, स्मार्ट बिज़नेस वेंचर्स, विज्ञापनों और अन्य इनवेस्टमेंट के ज़रिए, उन्होंने इतनी अकूत संपत्ति बनाई है. बताया जाता है कि उनके पास हैदराबाद में 25,000 स्कावयर फुट का एक आलीशान बंगला, बेंगलुरु में संपत्तियाँ और एक निजी जेट भी है. उनके गैराज में रोल्स-रॉयस फैंटम और रेंज रोवर वोग जैसी लग्ज़री कारें शामिल हैं.

रामचरण हैं साउथ के तीसरे सबसे अमीर एक्टर
आरआरआर स्टार राम चरण भी काफी दौलतमंद हैं और वे साउथ के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके पास 1380 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वे फिल्मों, ब्रांड एंडोर्मेंट और मूवी प्रोडक्शन के अलावा कई और इन्वेस्टमेंट के जरिये मोटी कमाई करते हैं. उनके पास हैदराबाद में एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत लगभग 38 करोड़ रुपये है.

जूनियर एनटीआर हैं साउथ के चौथे सबसे अमीर एक्टर
‘आरआरआर’ स्टार जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं, वे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक  जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ लगभग $60 मिलियन है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये के बराबर है. यह संपत्ति उन्होंने अपने सफल फिल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्मार्ट इनवेस्टमेंट के जरिए जमा की है. उनकी इनकम का मेन सोर्स फिल्मों से उनकी फीस है, जिसमें पिछले कुछ सालों में काफी इजाफा हुआ हैं.

 अपने करियर की शुरुआत में, जूनियर एनटीआर ने प्रति फिल्म लगभग 12 करोड़ रुपये चार्ज किए. हालांकि, उनकी बढ़ती लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस की सफलता के साथ, उनका फीस प्रति फिल्म 60 से 80 करोड़ रुपये के बीच हो गई है.  ‘वॉर 2’ में अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए, उन्होंने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी.

अल्लू अर्जुन हैं साउथ के पांचवें सबसे अमीर एक्टर
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ की भारी-भरकम फीस वसूली थी. जिससे वह भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए थे. वहीं, उनकी नेटवर्थ की बात करें तो इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक साल 2025 में सुपरस्टार की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें हैदराबाद में एक 100 करोड़ रुपये की आलीशान हवेली भी शामिल है, जिसके मालिक अभिनेता के पिता और फेमस फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद हैं.

बता दें कि  सुपरस्टार रजनीकांत साउथ के टॉप 5 सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में शामिल नही हैं. उनकी नेटवर्थ 400 से 430 करोड़ के बीच  है. 

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 3: ‘परम सुंदरी’ ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात, कमाए इतने करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button