The hobby of expensive bike made the young man a thief | महंगी बाइक के शौक ने बना दिया युवक को…

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एक युवक को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस टीम ने 9 लाख रुपए की दो बाइक रिकवर की हैं। आरोपी युवक ऑन लाइन बुकिंग का काम करता उसे महंगी बाइक चलाने का शौकिन हैं। इसी शौक को पूरा कर
.
डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी के पास इनपुट था की एक युवक जो की ऑन लाइन बुकिंग का काम करता हैं वह खाली समय में महंगी बाइक चलाता हैं। पुलिस को संदेह हुआ की आरोपी युवक वाहन चोरी में शामिल हो सकता हैं। जिस के बाद सीएसटी की टीम के द्वारा युवक पर नजर रखी गई। जिस से पुलिस टीम को जानकारी मिली की आरोपी युवक वाहन चोरी करता हैं। आरोपी ने कुछ समय पहले ही इलाके में दो वाहन चोरी किये हैं जिन की नम्बर प्लेट बदल कर वह इस्तेमाल कर रहा हैं। सीएसटी की टीम ने वैशाली नगर पुलिस के साथ मिलकर वाहन चोर साहिल पूनियां पुत्र भवानी शंकर को गिरफ्तार किया। आरोपी से हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी से 2 इनफिल्ड मोटरसाईकिल नम्बर आरजे59-एससी-9589 व आर.जे 06-पीएस-9590 एवं वारदात में प्रयोग ली जा रही 1 स्कूटी को बरामद किया हैं।
साहिल पूनियां ने पूछताछ में बताया अपना शौक
गिरफ्तार साहिल पूनियां पुत्र भवानी शंकर निवासी अजीतपुरा तहसील नवलगढ, मुकुन्दगढ़ जिला झुंझुनूं का निवासी है, जो जयपुर शहर में अपनी स्कूटी से ऑनलाईन बुंकिग का कार्य करता है। वह खुद की स्कूटी से ऑन लाईन बुंकिग का कार्य करते हुए रैकी करता, जहाँ से मंहगी मोटरसाईकिलों को चिन्हित कर रात के समय चोरी करता। जिससे आरोपी अपनी महंगी मोटरसाईकल चलाने का शौक पूरा करता है। आरोपित मंहगी बाइक का शौक पुरा करने के बाद उसे सुनसान स्थान पर छिपा कर खड़ी कर देता।