मनोरंजन

फेस्टिव सीजन में माधुरी दीक्षित के ब्लाउज कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, हर साड़ी में लगेंगी कमाल

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ स्टाइल बहुत क्लासी है. यह एक स्लीवलेस ब्लाउज़ है, जिसकी नेकलाइन क्लोज़्ड राउंड नेक स्टाइल में है. डिज़ाइन में गोल्डन वर्टिकल स्ट्राइप्स का पैटर्न है, जो ब्लाउज़ को स्लिम फिट लुक दे रहा है. ब्लाउज़ का कट और फिटिंग बिल्कुल सिंपल है, लेकिन साड़ी के गोल्डन बॉर्डर के साथ इसका कॉम्बिनेशन फेस्टिव टच दे रहा है.

यह एक हाई-नेक, स्लीवलेस ब्लाउज़ है जिसमें पूरा फ्रंट हेवी एम्ब्रॉइडरी वर्क से कवर किया गया है. इसका डिज़ाइन इतना रिच और डिटेल्ड है कि यह ब्लाउज़ खुद ही एक स्टेटमेंट पीस बन जाता है. ऐसे ब्लाउज़ को आप प्लेन या हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ पहनें तो लुक और निखरता है. ये ब्लाउज़ एक कोर्सेट लुक दे रहा है.

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ डीप बैकलेस स्टाइल है, जिसे पीछे डोरी और टैसल्स से बांधा गया है. इसमें एल्बो-लेंथ स्लीव्स है. यह ब्लाउज़ ट्रेडिशनल साड़ी को ग्लैमरस टच देने के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, खासकर शादी और फेस्टिव मौकों पर. ये एक क्लासिक सिल्क ब्लाउज़ है.

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ डीप वी-नेक, फुल स्लीव्स वाला सीक्विन्ड डिज़ाइन है. पूरा ब्लाउज़ शिमरी गोल्डन वर्क से सजा हुआ है, जो साड़ी से मैच होकर इसे और ग्लैमरस बनाता है. यह स्टाइल पार्टी, रिसेप्शन या फेस्टिव नाइट लुक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, क्योंकि इसमें एलीगेंस और मॉडर्न टच दोनों हैं.

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला है, जिसमें फ्लोरल 3डी एम्ब्रॉइडरी वर्क किया गया है. काले ब्लाउज़ पर काले और सफेद फूलों का कॉम्बिनेशन है. यह ब्लाउज़ पार्टी और ग्लैमरस मौकों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है.

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ वन-शोल्डर कट-आउट स्टाइल में है. इसमें सीक्विन्ड स्ट्रिप वर्क किया गया है जो पूरे ब्लाउज़ को मॉडर्न अपील दे रहा है. इसका डिजाइन पार्टी और रेड-कार्पेट लुक्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, यह ट्रेडिशनल साड़ी को भी वेस्टर्न टच देता है.

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ पफ-स्लीव्स नेट डिटेलिंग डिज़ाइन में है. इसमें डीप नेकलाइन और बॉर्डर पर मिरर वर्क व सिक्विन एम्ब्रॉयडरी दी गई है.

इस लुक में माधुरी का ब्लाउज़ सिल्वर सीक्विन और मिररवर्क से बना है, जिसमें कोल्ड शोल्डर स्टाइल के साथ चेन जैसी बीड्स डिटेलिंग दी गई है. डीप बैक कट और शाइनी पैटर्न इसे और भी मॉडर्न-ग्लैम टच दे रहा हैं.

Published at : 01 Sep 2025 01:51 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button