Mathur Sabha honoured teachers, entrepreneurs and technocrats | माथुर सभा ने किया शिक्षक,…

माथुर सभा की ओर से आयोजित वार्षिक गोठ एवं पिकनिक का आयोजन एंबरल्ड क्लब, जयपुर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ।
माथुर सभा की ओर से आयोजित वार्षिक गोठ एवं पिकनिक का आयोजन एंबरल्ड क्लब, जयपुर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संगीत, रोचक खेल और तंबोला प्रतिभागियों के लिए खास आकर्षण रहे।
.
इस अवसर पर समाज के 17 चयनित शिक्षक, एंटरप्रेन्योर और टेक्नोक्रेट को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के 17 चयनित शिक्षक, एंटरप्रेन्योर और टेक्नोक्रेट को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समाज के भामाशाह सुधीर माथुर ने माला माथुर रघु सिन्हा चैरिटी के माध्यम से समाज को 3 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया। यह राशि वंचित वर्ग, विधवाओं तथा गरीब बच्चों की शिक्षा और अन्य सामाजिक कार्यों में व्यय की जाएगी।
समाज के भामाशाह सुधीर माथुर ने माला माथुर रघु सिन्हा चैरिटी के माध्यम से समाज को 3 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया।
कार्यक्रम का स्वागत सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर ने किया। महासचिव डॉ. आदित्य नाग ने समाज द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं कोषाध्यक्ष हेमेंद्र माथुर ने सभा की वित्तीय स्थिति से समाजजनों को अवगत करवाया।