CPL इतिहास का सबसे तेज शतक… टिम सीफर्ट ने तोड़े 3 रिकॉर्ड; सिर्फ छक्के-चौकों से बनाए 94 रन

कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में टिम सीफर्ट ने रविवार को एक विस्फोटक और ऐतिहासिक पारी खेली, उन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने सीपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में आंद्रे रसेल की बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड का ये विस्फोटक प्लेयर सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेल रहा है. साथ ही उन्होंने 3 रिकॉर्ड भी तोड़े.
टिम सीफर्ट ने इस पारी में 94 रन तो सिर्फ छक्के चौकों से ही बनाए. उन्होंने 9 छक्के (54 रन) और 10 चौके (40 रन) जड़े. सेंट लूसिया ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को इस मैच में 6 विकेट से हराया. टिम को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
पहाड़ लक्ष्य को बनाया छोटा
रविवार को हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 204 रन बनाए थे. अमीर जंगू ने 56 रन बनाए, शाकिब अल हसन ने 26 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. फेबियन एलन ने 17 गेंदों में 38 रन बनाए. 205 रन का लक्ष्य छोटा नहीं था लेकिन टिम सीफर्ट ने इस लक्ष्य को छोटा बना दिया और सेंट लूसिया 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत गई.
टिम सीफर्ट ने तोड़े 3 रिकॉर्ड
सीपीएल में सबसे तेज शतक के आलावा उन्होंने 3 रिकॉर्ड और तोड़े. सेंट लूसिया किंग्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बॉउंड्रीज़ लगाने का रिकॉर्ड टिम सीफर्ट ने तोड़ दिया, उन्होंने इस पारी में 94 रन सिर्फ छक्के-चौकों से बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसिस के नाम था, जिन्होंने 82 रन बॉउंड्रीज़ से बनाए थे. वह इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, इस मामले में भी उन्होंने डुप्लेसिस का ही रिकॉर्ड (120) तोड़ा.
What a player!!!
The joint-fastest CPL Century for Tim Seifert!!!#beinspired #kiteyenspiwew #Ansanmnouplifò #CPL25 #UTCGBFL pic.twitter.com/TBvbEtkfAB
— Saint Lucia Kings (@SaintLuciaKings) August 31, 2025
इसके साथ टिम सीफर्ट ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा, वह सेंट लूसिया किंग्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कुल 9 छक्के लगाए, इससे पहले ये रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम था जिन्होंने एक पारी में 8 छक्के लगाए थे.