मनोरंजन

किच्चा सुदीप लाइफस्टाइल: 20 करोड़ का घर, डेढ़ करोड़ की घड़ी, लग्जरी लाइफ स्टाइल फॉलो करते हैं

एक्टर किच्चा सुदीप साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने मक्खी, दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम करके फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. किच्चा सुदीप को फिल्मों के अलावा उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है. एक्टर आलीशान जिंदगी जीते हैं. वो करोड़ों की घड़ी पहनते हैं. बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलते हैं. आइए जानते हैं एक्टर की लाइफस्टाइल के बारे में.

किच्चा सुदीप का लग्जरी बंगला
किच्चा सुदीप के पा में 20 करोड़ का बंगला है. उनका ये घर बेंगलुरु में है. उन्होंने इस घर को काफी रॉयल तरीके से डिजाइन करवाया है. इस बंगले के अलावा उन्होंने गेस्ट हाउस भी बनवाया हुआ है. उन्होंने बेंगलुरु में ही जमीन भी खरीदी हुई है. उनके पास मुंबई में एक फार्महाउस भी है, जहां वो सुकूनभरे पल बिताते हैं.

किच्चा सुदीप का कार कलेक्शन

किच्चा सुदीप को लग्जरी गाड़ी में चलने का शौक है. उनके पास 3 करोड़ की कीमत वाली लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर है. इसके अलावा उनके पास BMW M3, जीप कंपास जैसी गाड़ियां हैं, जो उनकी हाई लिविंग लाइफस्टाइल का सिंबल है.


एक ट्रिप पर खर्च करते हैं इतने रुपये

इसके अलावा किच्चा सुदीप के पास डेढ़ करोड़ की घड़ी भी है. एक्टर को Richard Mille की मास्टरपीस घड़ी है. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ है. किच्चा सुदीप को हेलीकॉप्टर से ट्रैवल करना पसंद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उनकी एक ट्रिप की कीमत 15 से 20 लाख रुपये की होती है.

इतनी है एक्टर की नेटवर्थ

खबरें हैं कि किच्चा सुदीप की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये है. वो एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. वो एक ब्रांड को एंडोर्स करने का 5 करोड़ चार्ज करते हैं.

ये भी पढ़ें- कभी देखी हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की ये 10 तस्वीरें? खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button