लाइफस्टाइल

Elon musk ने शेयर किया इस पाकिस्तानी व्यक्ति का वीडियो, बोले- ‘इसका हिसाब ठीक…’

टेस्ला के सीईओ Elon Musk अकसर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फिर उनकी एक पोस्ट ने कम होती आबादी को लेकर बहस छेड़ दी है. दरसअल, उन्होंने एक पाकिस्तानी व्यक्ति के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि मस्क लगातार कई देशों की घटती आबादी को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. उनका कहना है कि सभ्यता को बढ़ती आबादी की जगह घटती आबादी से ज्यादा खतरा है.

इस पोस्ट पर आई मस्क की प्रतिक्रिया

मस्क ने हाल ही में एक्स पर शेयर हो रही एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस पोस्ट में एक पाकिस्तानी आदमी दावा कर रहा था कि जल्द ही डेनमार्क के लोग अपने ही देश में कम हो जाएंगे और उनकी जगह पाकिस्तानी ले लेंगे. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में डेनमार्क के एक निवासी के साथ बहस करता दिख रहा है. पाकिस्तानी शख्स को कहते हुए सुना जा रहा है, “हम पूरी जिंदगी तुम्हारी छाती पर बैठे रहेंगे. हमारे 5 बच्चे है, तुम्हारे एक या दो, अगले 10-15 सालों में इस देश में स्थानीय लोगों से ज्यादा पाकिस्तानी लोग होंगे.” इसके बाद वह दूसरे देशों के उदाहरण देता है. 

मस्क ने कही यह बात

मस्क ने इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी व्यक्ति का हिसाब ठीक है. उन्होंने लिखा, ‘उसका गणित ठीक है.’ बता दें कि मस्क पहले भी कह चुके हैं कि घटती आबादी अर्थव्यवस्था और यहां तक की सभ्यता के लिए ठीक नहीं है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अधिकतर लोग सोचते हैं कि दुनिया में आबादी ज्यादा है, लेकिन असल में ठीक इसका उल्टा है. गौरतलब है कि जापान, साउथ कोरिया, इटली और पूर्वी यूरोप के कई देशों में जनसंख्या लगातार कम होती जा रही है. 

ये भी पढ़ें-

शाओमी के पावरबैंक में आग लगने का खतरा, कंपनी ने 1.5 यूनिट्स रिकॉल की, ग्राहकों को वापस मिलेगा पैसा



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button