अन्तराष्ट्रीय

Peter Navarro: ‘मोदी जी ब्राह्मण हैं क्या?’, ट्रंप के शागिर्द नवारो के जहरीले बयान पर निशिकांत…

यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia Ukraine War) को नरेंद्र मोदी का युद्ध बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. डोनाल्ड ट्रंप के सिपाहसलार ने भारतीय ब्राह्मणों पर रूस से तेल खरीद में मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने उन पर निशाना साधा है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पीटर नवारो के बयान पर अमेरिका को आईना दिखाने का काम किया है. दुबे ने सोमवार (1 सितंबर, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका कह रहा है कि रूस के तेल का फायदा ब्राह्मण जाति को हो रहा है, तेल लेने वाले कौन हैं, भारत सरकार. क्या मोदी जी ब्राह्मण हैं? निजी कंपनी के कौन से मालिक ब्राह्मण हैं? 

‘राहुल गांधी की अज्ञानता का स्क्रिप्ट अमेरिकी पहुंची’ 
निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि राहुल गांधी जी की अज्ञानता की स्क्रिप्ट अमेरिकी पहुंची है? अमेरिका को सत्य नडेला, सुंदर पिचई, इंदिरा नुई के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि ये सभी ब्राह्मण हैं और अमेरिका की कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं.

फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में नवारो ने एक बार फिर से ट्रंप प्रशासन के भारतीय एक्सपोर्ट पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को सही ठहराया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग से निकटता वैश्विक व्यवस्था को अस्थिर कर रही है. 

पीटर नवारो ने अब क्या कहा
नवारो ने कहा कि भारत टैरिफ का महाराजा है. दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ उनके यहां हैं. वे हमें ढेर सारी चीजें एक्सपोर्ट करते हैं तो नुकसान किसे होगा? अमेरिका के मजदूरों को टैक्सपेयर्स को और यूक्रेन के लोगों को. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी एक महान नेता हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि जब भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तो वे पुतिन और शी जिनपिंग के साथ गलबहियां क्यों कर रहे हैं. मैं भारतीय लोगों से बस इतना ही कहूंगा कि वे समझें कि यहां क्या हो रहा है. ब्राह्मण भारतीय लोगों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं और हम चाहते हैं कि यह बंद हो.

ये भी पढ़ें

प्रेशर बर्दाश्त नहीं! पीएम मोदी के सामने जिनपिंग ने SCO के मंच से ट्रंप को दे दिया तगड़ा मैसेज, ‘बोले- कोल्ड वॉर…’



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button