Instructions to repair roads and culverts damaged by rain | बारिश से टूटी सड़कों और पुलिया ठीक…

कलेक्टर ने हाल की बरसात से सड़कों और पुलियाओं को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए कड़े निर्देश दिए।
करौली में सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने हाल की बरसात से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलियाओं और अन्य संरचनाओं की मरम्मत तुरंत शु
.
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बिजली और पानी की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि इन मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारी जवाबदेह होंगे।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने सभी विभागों को शिकायतें लंबित नहीं रखने की हिदायत दी। उन्होंने आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सके।
बैठक में एडीएम हेमराज परिडवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर भी चर्चा की गई।