पाकिस्तान में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से 5 की मौत, जानें ताजा हाल

पाकिस्तान में सोमवार (1 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. दावा किया जा रहा है कि यह सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर था. हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. क्रैश के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार उठ गया.
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा डायमर जिले के चिलास में हुआ है. MI-17 हेलीकॉप्टर नए हेलीपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था, लेकिन तभी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. इसमें दो पायलट और तीन तकनीशियन शामिल थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर जांच के लिए पुलिस और अन्य टीमें पहुंच गईं. हालांकि इस हादसे को लेकर अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
खैबर पख्तूनख्वा में भी क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर
पाकिस्तान में इसी साल 15 अगस्त को एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. खैबर पख्तूनख्वा के मोहमंद जिले में MI-17 हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से वह क्रैश हो गया. इस हादसे में भी पांच लोगों की मौत हुई थी, जिसमें दो पायलट शामिल थे. हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर भी पहुंचा था.
पाकिस्तान में कब-कब हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर
पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में एक चार्टर्ड हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. यह हादसा 28 सितंबर 2024 को हुआ ता. यह हेलीकॉप्टर तेल कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में इंजन फेल हो गया. इस दौरान पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं पाए. बलूचिस्तान में 25 सितंबर 2022 को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस दौरान पाक सेना के छह जवान मारे गए थे. इससे पहले भी पाकिस्तान के कई हेलीकॉप्टर क्रैश हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान गई है.