राज्य

A young man fell into a pan full of hot oil in Churu | चूरू में गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिरा…

गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिरने से झुलसे युवक को चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चूरू में बारिश के दौरान पकौड़ी बनाते समय पैर फिसलने से एक युवक गर्म तेल से भरी कड़ाई में गिर गया। इससे उसके हाथ और पैर झुलस गए। युवक को गंभीर हालात में चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

धोधलिया निवासी हनुमानाराम के घर में बारिश के दौरान पकौड़ी बनाई जा रही थी। गर्म तेल से भरी कड़ाही को नीचे रखा गया था। बारिश के पानी से टाइल्स गीली थीं। श्यामसुंदर (19) पुत्र हनुमानाराम वहां से गुजर रहा था, तो फिसल गया। फिसलने से उसका एक हाथ कड़ाही में जा लगा। इस दौरान कड़ाही का गर्म तेल फर्श पर बिखर गया।

युवक जब उठकर चलने की कोशिश कर रहा था, तब दोबारा गिर गया। फर्श पर बिखरे गर्म तेल की वजह से उसके हाथ और पैर झुलस गए। पिता हनुमानाराम तुरंत बेटे को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने श्यामसुंदर का तत्काल इलाज शुरू किया। वर्तमान में युवक की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button