अन्तराष्ट्रीय

‘चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन हो, हमने एक दूसरे का साथ…’, पुतिन के साथ बैठक में क्या बोले…

चीन के तियानजिन शहर में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अहम द्विपक्षीय मुलाकात की. ये बैठक करीब 50 मिनट तक चली. इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों की मजबूती, वैश्विक मुद्दों और मौजूदा यूक्रेन संकट पर विस्तार से चर्चा की.

पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मुलाकात एक यादगार अनुभव होती है. हमें कई मुद्दों पर जानकारी साझा करने का अवसर मिलता है. हम लगातार संपर्क में रहते हैं और दोनों देशों के बीच नियमित रूप से उच्च-स्तरीय बैठकें होती रही हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि भारत में 140 करोड़ लोग दिसंबर 2025 में होने वाले 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्साह दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और व्यापकता को दर्शाता है.

कठिन समय में साथ खड़े रहे भारत-रूस: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस के रिश्तों को खास बताते हुए कहा, “भारत और रूस ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है, चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न रही हो. हमारा करीबी सहयोग न सिर्फ दोनों देशों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी बेहद अहम है.”

पीएम मोदी ने उठाया यूक्रेन युद्ध का मुद्दा

अपनी बातचीत में पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “हम लगातार यूक्रेन में जारी संघर्ष पर चर्चा करते रहे हैं. हाल ही में शांति के लिए किए गए सभी प्रयासों का हम स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे. इस संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने और स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता निकालना होगा. यह पूरी मानवता की पुकार है.”

 राष्ट्रपति पुतिन ने यूं किया रिएक्ट

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया. इस दौरान पुतिन ने भारत को रूस के लिए अहम साझीदार बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या है यूक्रेन संग जंग की असली वजह? पुतिन ने SCO समिट में कर दिया बड़ा खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button