10.5 lakhs looted from ATM in Gogelav of Nagaur | नागौर के गोगेलाव में ATM से साढ़े 10 लाख लूटे:…

नागौर में आज अलुसबह बदमाशें ने एक एटीएम को लूट लिया। बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम से 10 लाख 58 हजार रूपए निकाल लिए। वारदात आज अलसुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से भी घटना के
.
सदर थाना इंचार्ज सुरेश कस्वां ने बताया कि गोगेलाव गांव में जीएसएस के पास लगे एटीएम से बीती रात करीब 3 बजे अज्ञात चोर नकदी चुरा ले गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एटीएम में पेमेंट जमा किया गया था। चोरों ने एटीएम को काटकर 10.58 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मार दिया था। अभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर स्विफ्ट कार में चोरों के आने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2024 में रात्रि विश्राम के लिए आए सीएम भजनलाल शर्मा से ग्रामीणों ने गांव में एक एटीएम लगाने की मांग की थी। उस समय सीएम के निर्देश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ये एटीएम लगाया गया था। लेकिन एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था, यहां दिन और रात में एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नहीं रहता है। ग्रामीणों में आम चर्चा है कि बदमाशों को एटीएम की सिक्योरिटी के बारे में पूरी जानकारी थी। जिलेभर की पुलिस अभी मुंदियाड़ के गणपति मेले और खरनाल मेले की व्यवस्थाओं में जुटी है, ऐसे में पुलिस की अनुपस्थिति का चाेरों ने फायदा उठाया और घटना को अंजाम दे दिया।