‘मालिक इधर मालिक…’, पुतिन से मिलने के लिए दौड़े शहबाज शरीफ तो हो गए ट्रोल, देखें वीडियो

चीन में चल रही एससीओ समिट में सोमवार (1 सितंबर) को पाकिस्तान की गजब फजीहत हुई. समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया. अहम बात यह है सदस्य देशों ने भी पीएम मोदी का साथ दिया. इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शहबाज, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के आगे बढ़े, लेकिन पुतिन ने उन्हें इग्नोर कर दिया. शहबाज इसको लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ चल रहे थे. उनके साथ दुनिया के और भी बड़े नेता मौजूद थे. वहीं पाक पीएम शहबाज शरीफ कोने में खड़े थे. शहबाज ने पुतिन को आगे बढ़ते हुए देखकर उनसे मिलने के लिए कदम बढ़ाया, लेकिन पुतिन उनसे मिले बिना चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहबाज शरीफ को इसकी वजह से काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शहबाज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मोना नाम की यूजर ने शहबाज को ट्रोल कर दिया. उसने लिखा, ”शहबाज का रिएक्शन इस लाइन पर फिट बैठता है, मालिक मालिक आपने इस नौकर को नहीं पहचाना.
पाकिस्तान – मालिक इधर, मालिक इधर.
पुतिन – खाना खा के जाना और हां बाकी लोगों के लिए भी लेकर जाना.”
Shahbaz Sharif reaction accurately fits to “Maalik maalik aapne iss naukar ko pechana
and Pakistan be like – Malik idhar Malik idhar
Putin be like: khana kha k jana han or baki logo k liye bhi lekar jana#ShahbazSharif #SCOSummit2025 #SCOSummit #ModiInChina #Pakistani #SCO pic.twitter.com/378X0uBMnB
— Mona (Manisha) (@Jhaa_Moni) September 1, 2025
पीएम मोदी की पुतिन के साथ खास मीटिंग
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (1 सितंबर) को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत की. इस दौरान रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर चर्चा हुई. इसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. मोदी और पुतिन दोनों शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तियानजिन में हैं.