लाइफस्टाइल

iPhone 17 के लॉन्च के बाद बंद हो जाएंगे ये पॉपुलर आईफोन! अभी चेक करें लिस्ट

iPhone 17 Series Launch: Apple हर साल अपने नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च करता है और इसके साथ ही पुराने मॉडल्स को मार्केट से हटाना भी शुरू कर देता है. इस बार भी ऐसा ही हो सकता है. iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने कुछ पॉपुलर आईफोन मॉडल्स की बिक्री बंद कर सकती है. अगर आप इन मॉडलों में से कोई आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि खरीदने से पहले एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें. वरना हो सकता है कि आपका पसंदीदा आईफोन कुछ ही दिनों में दुकानों और ऑनलाइन स्टोर्स से गायब हो जाए.

क्या है Apple का प्लान

एप्पल की यह रणनीति नई नहीं है. कंपनी हमेशा नए मॉडल लाने के साथ पुराने वेरिएंट्स को धीरे-धीरे बंद कर देती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना चाहती है और यूज़र्स को अपग्रेड करने के लिए प्रेरित करती है. साथ ही, पुरानी टेक्नोलॉजी को हटाकर नए फीचर्स वाले मॉडल्स पर फोकस करना भी एप्पल की मार्केटिंग पॉलिसी का हिस्सा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च होते ही iPhone 14 और iPhone 14 Plus की बिक्री बंद की जा सकती है. कंपनी ने पिछले साल iPhone 15 लाकर iPhone 13 मिनी को अलविदा कहा था. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि पुराने मॉडल्स को स्टॉप कर दिया जाएगा, ताकि iPhone 17 और iPhone 16 सीरीज़ की सेल्स को बूस्ट मिल सके.

क्या है iPhone 14 की खासियत

iPhone 14 सीरीज़ की खासियत यह थी कि इसमें दमदार परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी दी गई थी. A15 बायोनिक चिपसेट और शानदार फोटोग्राफी फीचर्स की वजह से यह मॉडल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहा. वहीं, iPhone 14 Plus ने अपनी बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी बैकअप की वजह से खास पहचान बनाई. लेकिन अब इन दोनों मॉडल्स को मार्केट से हटाने की तैयारी चल रही है.

अगर आप इन आईफोन्स को खरीदने का सोच रहे हैं तो यही सही समय है. नए मॉडल्स आने से पहले पुराने आईफोन पर अक्सर बड़ी छूट और ऑफर्स मिलते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर इनकी कीमतें कम हो सकती हैं जिससे ग्राहक कम दाम में इन्हें घर ला सकते हैं. हालांकि, नए मॉडल्स आने के बाद इनके सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सपोर्ट कुछ साल तक मिलते रहेंगे लेकिन धीरे-धीरे कंपनी इनका सपोर्ट भी बंद कर देती है.

अपग्रेड होती टेक्नोलॉजी

iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही कंपनी पुराने मॉडल्स को रिप्लेस करेगी ताकि टेक्नोलॉजी अपग्रेडेड बनी रहे. एप्पल का फोकस हमेशा प्रीमियम एक्सपीरियंस और नए फीचर्स पर रहता है. ऐसे में पुराने मॉडल्स का हटना तय है. अगर आपकी नज़र iPhone 14 या iPhone 14 Plus पर है तो अब देर न करें. आने वाले समय में ये फोन मार्केट से पूरी तरह गायब हो सकते हैं. iPhone 17 के लॉन्च से पहले ही कंपनी अपने पुराने मॉडल्स को अलविदा कहने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें:

किस कंपनी का फोन बेचने पर दुकानदार को होती है सबसे ज्यादा कमाई? हैरान कर देगी सच्चाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button