पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बन सकते हैं मंत्री, MLC के लिए हुए नामित

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. ये चर्चा इसलिए तेज हो गई है क्योंकि उन्हें राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद (MLC) के लिए नामित करने का फैसला किया गया है. ये फैसला चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ही अजहरुद्दीन ने खुद को जुबली हिल्स विधानसभा में उपचुनाव के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया था.
अपने गृह क्षेत्र में 2023 के चुनावों के दौरान हारने के बाद वह एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार थे. दरअसल ये सीट विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद से खाली है. एमएलसी पद के लिए नामित होने के बाद तेलंगाना कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस पर खुशी जताई.
अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “तेलंगाना में राज्यपाल कोटे के तहत एमएलसी पद के लिए मुझे नामित करने के कैबिनेट के फैसले से मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, श्रीमती सोनिया गांधी मैडम, श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी, और श्री के॰सी॰ वेणुगोपाल जी को उनके विश्वास और आशीर्वाद के लिए हार्दिक धन्यवाद.”
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद देते हुए लिखा, “मैं ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने राज्य की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
Deeply honored and humbled by the Cabinet’s decision to nominate me for the MLC post under the Governor’s quota in Telangana.
My heartfelt thanks to Congress President Shri @kharge ji, Smt. Sonia Gandhi madam, Shri @RahulGandhi ji, Smt. @priyankagandhi ji, and Shri…
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) August 31, 2025
आइएएनएस की रिपोर्ट में कांग्रेस नेताओं का हवाला देते हुए लिखा कि अजहरुद्दीन का एलएमसी के रूप में नामांकन राज्य कैबिनेट में उनकी शामिल होने की राह को मजबूत करेगा.
तेलंगाना सरकार में कितने मंत्री हैं
अभी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत 14 मंत्री हैं. 3 सीटें खाली हैं. तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन यूपी के मुरादाबाद से सांसद (2009-2014) रहे. वह 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के 27वें अध्यक्ष भी बने थे.
62 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट, 334 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 6215 और 9378 रन बनाए हैं.