‘ये तो ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा सुंदर है’, बच्चन परिवार की बहू से मिलती है इस पाकिस्तानी महिला…

एक्ट्रेस ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार हैं. आज हम आपको ऐश्वर्या राय की हमशक्ल से मिलवा रहे हैं. पाकिस्तानी महिला कंवल चीमा ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं. उन्हें लोग ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहते हैं. कंवल चीमा की आंखें, स्माइल और फीचर बिल्कुल ऐश्वर्या से मेल खाते हैं. कंवल चीमा बिजनेसवुमेन हैं.
कंवल चीमा ने ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल होने पर रिएक्ट किया था.
‘ऐश्वर्या जैसा दिखने पर ये सोचती हैं कंवल चीमा’
उन्होंने कहा था, ‘जब मैं क्लास 8th में थी तो पहली बार मुझे किसी ने कहा कि मैं ऐश्वर्या जैसी दिखती हूं. इसके बाद तो बहुत ज्यादा होना शुरू हो गया. सिर्फ इतना नहीं होता था कि आप ऐश्वर्या जैसी दिखती हो, कुछ ऐसे जलने वाले लोग भी होते थे जो कहते थे कि तुम तो उसकी जूती की तरह भी नहीं हो. तुम तो ये भी नहीं हो. आपकी अपनी एक पहचान होनी चाहिए. आप अपने काम से पहचाने जाने चाहिए. दूसरा ये की शक्ल तो फिर भी अल्लाह ने दी है. शक्ल को तो कभी भी कुछ भी हो सकता है. आपकी जो वैल्यू और वर्थ है वो आपकी फिजिकल अपीरियंस पर बेस्ड नहीं है.’
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
कंवल चीमा के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक यूजर ने लिखा- ये अपनी सोच की वजह से ऐश्वर्या से भी ज्यादा सुंदर हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- इनका चेहरा ऐश्वर्या से मिलता है और आवाज शिल्पा शेट्टी से. वहीं कुछ लोग उनकी आवाज की ऐश्वर्या राय की आवाज से तुलना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि लेंस और आंखों के मेकअप को वो बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह कैरी करती हैं.
वो My Impact Meter की सीईओ और फाउंडर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें- मक्खी की प्रेम कहानी: जब बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाई ‘मक्खी’, जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, कलेक्शन इतना की आंखें फटी रह जाएंगी