The bus overturned on a curve in the rain, many students injured | बारिश में बस घुमाव पर…

किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे बारिश के कारण कॉलेज बस पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक छात्राएं घायल हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से हिंगोनिया अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां घायल आधा दर्जन छात्राओं का इलाज जारी है।
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामजीपुरा–खेड़ी सड़क मार्ग पर तेज बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी। इसी दौरान छात्राओं से भरी बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में उस समय दो दर्जन से अधिक छात्राएं सवार थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
सूचना मिलते ही रेनवाल पुलिस और जोबनेर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे की खबर मिलते ही छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और अपनी बच्चियों की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने से हुआ। बारिश के कारण मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।