UP T20 League 2025: UP T20 लीग में पहली बार 5 गेंद का हुआ सुपर ओवर! ऐसा कैसे हुआ जान लीजिए

UP T20 League 2025: यूपी T20 लीग 2025 का 31 अगस्त का मैच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास साबित हुआ. वजह थी, 5 गेंदों वाला सुपर ओवर. जी हाँ, पहली बार टूर्नामेंट में ऐसा रोमांच देखने को मिला जब सुपर ओवर 12 गेंदों की बजाय सिर्फ 5 गेंदों में ही खत्म हो गया. इस मुकाबले में नेता-अभिनेता रवि किशन की टीम गौर गोरखपुर लायंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.
बारिश ने छोटा किया मैच
गोरखपुर और कानपुर के बीच खेला गया यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित रहा. दोनों टीमों को 20 ओवर की बजाय 15-15 ओवर खेलने का मौका मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ने 7 विकेट खोकर 141 रन बना दिए थे. जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स ने भी उतने ही रन बनाए और 5 विकेट पर 141 पर अपनी पारी खत्म की. मैच टाई होने के बाद फैसला सुपर ओवर से होना तय हुआ.
सुपर ओवर में कानपुर का बुरा हाल
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी कानपुर सुपरस्टार्स ने की. टीम को उम्मीद थी कि कप्तान समीर रिजवी, जिन्होंने मैच में 75 रन की शानदार पारी खेली थी, यहां भी चमकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गोरखपुर के गेंदबाज अब्दुल रहमान ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर रिजवी को LBW कर वापस पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद आए अभिषेक पांडे ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया और स्ट्राइक आदर्श सिंह को दी, लेकिन रहमान ने तीसरी ही गेंद पर आदर्श को भी बिना रन बनाए आउट कर चलता किया. नतीजा ये हुआ कि कानपुर सुपरस्टार्स की सुपर ओवर की पारी सिर्फ 3 गेंदों में ही ढह गई.
गोरखपुर का आसान चेज
अब गोरखपुर के सामने जीत के लिए सिर्फ 2 रन का टारगेट था. गोरखपुर के ओपनर अक्षदीप नाथ और प्रिंस यादव बल्लेबाजी करने उतरे. इन्होंने कानपुर के गेंदबाज विनीत पवार की 2 गेंदों में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह गोरखपुर ने सुपर ओवर की सिर्फ 2 गेंदों में जीत दर्ज की.
कुल 5 गेंदों में निपटा सुपर ओवर
अगर दोनों टीमों की पारी को जोड़कर देखा जाए तो सुपर ओवर में सिर्फ 5 गेंदें ही फेंकी गईं. तीन गेंदों में कानपुर की पारी खत्म और दो गेंदों में गोरखपुर ने टारगेट हासिल कर लिया. यह न सिर्फ यूपी T20 लीग 2025 का पहला सुपर ओवर था बल्कि सबसे अनोखा भी रहा
इस जीत के साथ गौर गोरखपुर लायंस ने टूर्नामेंट में अपनी पाँचवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम और मजबूत कर लिए हैं.