मनोरंजन

रील्स बना मिली पॉपुलैरिटी, अब टीवी पर छाई प्राची सिंह, इस शो में निभा रही हैं अहम भूमिका

प्राची सिंह सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के पेरेंट्स का कहना है कि बचपन से ही उन्हें संगीत और कला से काफी लगाव रहा. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सेमी-क्लासिकल गायन की ट्रेनिंग भी ली. ये सारी चीजें उनके एक्टिंग करियर में हेल्पफुल रहीं.

सबसे ज्यादा रील्स की वजह से उनकी जिंदगी में बदलाव हुआ. प्राची ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुजफ्फरपुर के जीडी मदर स्कूल, अखाड़ाघाट से की. उसके बाद उन्होंने पुणे के एमआईटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में पीजी किया.

लॉकडाउन में रील्स बनाना किया शुरू

पढ़ाई करते-करते उन्होंने अपने हुनर को निखारा और एंटरटेनमेंट की दुनिया में करियर बनाने के बारे में सोचा.प्राची ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर रील्स बनाना शुरू किया. रील्स से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. उसके बाद उन्हें भोजपुरी सॉन्ग पटना वाली मुन्नी में काम करने का मौका मिला.


मुन्नी की भूमिका निभा हुईं फेमस

इस गाने में काम करने के बाद प्राची ने सीरियल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया. एक्ट्रेस को सबसे बड़ा ब्रेक दंगल टीवी के शो प्यार की राहें में मिला. उसके बाद उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मुन्नी का रोल मिला, जिससे वो घर-घर में पहचानी जानें लगीं. प्राची के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह बिजनेसमैन हैं और उनकी मां सुलेखा सिंह हाउस वाइफ हैं.

परिवार का मिला सपोर्ट

एक्ट्रेस की बड़ी बहन का नाम अनामिका है जो डेंटिस्ट हैं और उनका छोटा भाई बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. परिवार के सपोर्ट से ही प्राची इस मुकाम तक पहुंची हैं. प्राची का कहना है कि मुन्नी की भूमिका निभाना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने इसे चुनौती की तरह लिया, अब उनका सपना है कि एक्टिंग की दुनिया में वो बड़ा नाम कमाएं.

ये भी पढ़ें:-‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज हैं शादीशुाद? शो में खुद को बता रहे सिंगल, वायरल हुई वेडिंग फोटो



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button