Himachal Pradesh Law university Dhami | Complaint physical assault abuse threats by senior…

शिमला की लॉ यूनिवर्सिटी धामी में एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। UP निवासी अविरल पांडे ने सीनियर स्टूडेंट पर मारपीट और हरासमेंट के आरोप लगाए। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने शिमला के बालूगंज थाना में 7 से ज्यादा सीनियर छात्रों के खिलाफ माम
.
पुलिस को दी शिकायत में अविरल पांडे ने आरोप लगाया कि 29 अगस्त की रात करीब 1:00 बजे लॉ यूनिवर्सिटी के चौथे और पांचवें वर्ष के छात्र उसे पीटने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन वे उसे नहीं ढूंढ पाए। इसलिए उन्होंने अगले दिन पीटने का समय दिया।
30 अगस्त को दोपहर लगभग 1:00 बजे मारौग हॉस्टल के सामने दोबारा से चौथे और पांचवें वर्ष के लगभग 25 वरिष्ठ छात्रों का एक समूह उसके चारों ओर इकट्ठा हो गया। शिकायत में बताया कि उन्होंने अविरल पर आरोप लगाया कि उसने हीरल शर्मा नाम की एक लड़की से कुछ अनुचित कहा था, जो पूरी तरह से गलत है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी धामी।
चट्टानों से नीचे फेंकने का किया प्रयास: पांडे
अविरल के मुताबिक तब सीनियर स्टूडेंट ने उस पर हमला कर दिया और उसे एक चट्टान से नीचे फेंकने का भी प्रयास किया। अपनी जान को खतरे में देखकर अविरल ने आत्मरक्षा के लिए एक चाकू निकाला, जो कि सीनियर छात्र रोहित चौहान से छीना था। इसके बावजूद उन्होंने उसे धमकाना जारी रखा।
SC-ST एक्ट के तहत झूठे केस में फंसाने की चेतावनी: अविरल
पीड़ित अविरल के मुताबिक, आरोपियों ने उसे चेतावनी दी कि यदि अपनी आवाज़ उठाई या इस घटना की रिपोर्ट की, तो वे उसे SC-ST एक्ट के तहत झूठा फंसाकर करियर और जिंदगी बर्बाद कर देंगे।
अविरल ने इन छात्रों पर लगाए आरोप
SHO धामी ने बताया कि पीड़ित छात्र ने सिद्धांत सिंह, रोहित चौहान, प्रभात जैन, रोहनीत जिंदल, राहुल मीणा, आदित्य ठाकुर, प्रियांशु और अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR करवाई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2) और 115(2) में मामला दर्ज कर दिया है।
इसे लेकर कुलपति से भी बार बार संपर्क कर यूनिवर्सिटी का पक्ष लेने का प्रयास किया गया। मगर संपर्क नहीं हो सका।