खेल

Rahul Dravid Networth: करोड़ों की कमाई, लग्जरी गाड़ियों का जखीरा, कितने अमीर हैं राहुल द्रविड़,…

Rahul Dravid Networth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर के सबसे अमीर क्रिकेट कोचों में शामिल राहुल द्रविड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. द्रविड़ ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. वह केवल एक सीजन तक टीम से जुड़े रहे थे. हालांकि इस दौरान उनकी कमाई और नेटवर्थ में लगातार इजाफा होता रहा है.

राजस्थान रॉयल्स से मिली मोटी सैलरी

क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये की सैलरी पर अपनी टीम का हेड कोच बनाया था. यह रकम उन्हें उस सीजन का सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला कोच बना रही थी. राहुल द्रविड़ की यह सैलरी मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने से करीब 25 प्रतिशत अधिक थी. जयवर्धने को मुंबई से 4 करोड़ की सैलरी मिली थी.

नेटवर्थ और कमाई के स्रोत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ की कुल नेटवर्थ लगभग 320 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट करियर, कोचिंग फीस, विज्ञापन और बिजनेस इन्वेस्टमेंट से आता है.

कोचिंग करियर – संन्यास के बाद द्रविड़ ने भारत की अंडर-19 टीम को कोच किया था और विश्व कप जिताया था. उसके बाद द्रविड़ 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में सीनीयर भारतीय टीम को खिताब दिलाने वाले कोच बने थे.

विज्ञापन – राहुल द्रविड़ रीबॉक, पेप्सी, कैस्ट्रॉल, जिलेट, प्यूमा, एचडीएफसी लाइफ जैसे बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुके हैं. 2021 में उनका ‘इंदिरानगर का गुंडा’ वाला क्रेड ऐड काफी वायरल हुआ था, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू कई गुना बढ़ गई थी. इसके बाद प्रैक्टो, पिरामल रियल्टी और ऑर्किड्स जैसे ब्रांड्स ने उनसे हाथ मिलाया था, जिससे उन्हें करोड़ो की कमाई हुई थी.

निवेश-  द्रविड़ ने कई बिजनेस और प्रॉपर्टीज में निवेश किया है, जिससे उनकी कमाई और बढ़ गई है.

लग्जरी लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन

राहुल द्रविड़ बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में एक आलीशान बंगले के मालिक हैं. जिसे उन्होंने 2010 में खरीदा था. उस समय उस बंगले की कीमत करीब 4.2 करोड़ रुपये थी. उनके पास शानदार कार कलेक्शन भी है जिसमें कई लग्जरी कारें शामिल हैं.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

हुंडई टक्सन

ऑडी Q5

मर्सिडीज-बेंज GLE 350

पोर्श 911 कैरेरा S 

क्रिकेट का ‘द वॉल’

अपने करियर में राहुल द्रविड़ ने 16 साल तक भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की भूमिका निभाई है. उन्होंने 24,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और विदेशी पिचों पर भारत को कई शानदार जीत दिलाई हैं. हालांकि, द्रविड़ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन आज द्रविड़ सिर्फ भारतीय क्रिकेट के ‘द वॉल’ ही नहीं बल्कि करोड़ों की नेटवर्थ वाले सबसे सफल क्रिकेटर्स और कोचों में गिने जाते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button