Teja Run Marathon in Sikar, youth ran in heavy rain | सीकर में तेजा रन मैराथन,तेज बारिश में…

सीकर में आज तेजादशमी से एक दिन पहले तेजा सेना के द्वारा तेजा रन मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन की शुरुआत सीकर के स्मृति वन से हुई। यहां पर हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन की शुरुआत हुई। जो नगर परिषद,अंबेडकर सर्किल,बजरंग कांटा होते हुए जाट बाजार पहुंची
.
आज आयोजित इस मैराथन के दौरान सीकर में तेज बारिश भी हुई। लेकिन इस तेज बारिश में भी मैराथन में पार्टिसिपेट करने वालों का हौसला कम नहीं हुआ। तेज बारिश के बीच ही वह लगातार दौड़ते रहे। बॉयज कैटेगरी में फर्स्ट विनर चूरू के राजगढ़ के धर्मेंद्र पूनिया रहे। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में फर्स्ट विनर हरियाणा की अनिता कुमारी रही। धर्मेंद्र को 51 हजार और अनिता कुमारी को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। पार्टिसिपेट करने वाले अन्य लोगों को भी मेडल सहित अन्य इनाम दिए गए।
मैराथन की शुरुआत होने से पहले स्मृति वन के बाहर आतिशबाजी की गई।
इस कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण संस्थान के हरिराम रणवा,उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा नेता श्रवण चौधरी,प्रिंस एजुकेशन हब के जोगेंद्र सुंडा सहित कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ओंकार मूंड के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजा सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया ने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का है। युवाओं से आह्वान है कि वह रोजाना कुछ टाइम अपनी सेहत के लिए निकाले। प्रदेश महामंत्री सचिन पिलानिया ने कहा कि संगठन के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
बता दें कि इस बारिश के सीजन में सीकर में जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हो रखे हैं। आज मैराथन के दौरान कई युवाओं को इन गड्ढों से होकर दौड़ना पड़ा। साथ ही मैराथन के रूट में कई जगह ट्रैफिक की भी समस्या रही। जहां लोग दौड़ रहे थे वहां पास से ही वाहन गुजर रहे थे।
अब देखिए मैराथन से जुड़ी तस्वीरें
मैराथन के दौरान लोगों को कई जगह गड्ढों से होकर गुजरना पड़ा।
मैराथन के समापन पर तेजा गायन करते हुए।
मैराथन के दौरान तेज बारिश हुई,इस बारिश में भी लोग दौड़ते रहे।
बॉयज कैटेगरी में राजगढ़ के धर्मेंद्र पूनिया फर्स्ट विनर रहे। उन्हें 51 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया।
मैराथन में हजारों लोगों ने पार्टिसिपेट किया। हरियाणा से भी लोग शामिल होने आए।