अन्तराष्ट्रीय

SCO Summit 2025: चीन ने भारत के दोस्त से की रणनीतिक साझेदारी, एससीओ समिट के दौरान शी जिनपिंग ने…

चीन ने भारत के करीबी दोस्त आर्मेनिया संग रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO समिट) और जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध की 80वीं वर्षगांठ को लेकर चीन आए निकोल पाशिनयान संग शी जिनपिंग की मुलाकात भारत के लिए बड़ा झटका है.  

दरअसल आर्मेनिया पिछले कई सालों से भारत के सबसे बड़े हथियार खरीदारों में शामिल है. ऐसे में चीन की रणनीतिक साझेदारी से भारत के डिफेंस सेक्टर को झटका लगने की आशंका है. कुछ दिनों पहले आर्मेनियाई विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने कहा था कि उनका देश चीन के साथ बिना किसी सीमा के संबंधों को गहरा करना चाहता है. आर्मेनिया की चीन से दोस्ती को नागोर्नो-काराबाख युद्ध के बाद रूस से अलग विदेश नीति में विविधता लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

जिनपिंग ने पाशिनयान से की मुलाकात 
चीनी सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने थ्येनचिन गेस्ट हाउस में अर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने एक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की घोषणा की. जिनपिंग ने पाशिनयान से कहा कि चीन और आर्मेनिया को एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना चाहिए और सभी क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना चाहिए.

बेल्ट एंड रोड पहल के संयुक्त निर्माण पर जोर 
जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को उच्च गुणवत्ता के साथ बेल्ट एंड रोड पहल का संयुक्त रूप से निर्माण करना चाहिए, संपर्क को मजबूत करना चाहिए. आर्मेनिया के प्रधानमंत्री पाशिनयान ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन ने अभूतपूर्व प्रगति की है और आर्मेनिया अपने आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन से सीखने की आशा करता है.

भारत और आर्मेनिया में करोड़ों डॉलर के रक्षा समझौते
भारत और आर्मेनिया ने पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों डॉलर के रक्षा समझौते किए हैं. इससे आर्मेनिया की सैन्य ताकत पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ी है. रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद (RIAC) की रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्मेनिया ने 2022 और 2023 के बीच भारत के साथ लगभग 1.5 बिलियन डॉलर के रक्षा अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं. आर्मेनिया ने भारत से 214 मिमी पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 155 मिमी ATAGS आर्टिलरी सिस्टम, ZADS काउंटर-ड्रोन सिस्टम, आकाश-1S और आकाश-NG एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की है.

ये भी पढ़ें

प्रेशर बर्दाश्त नहीं! पीएम मोदी के सामने जिनपिंग ने SCO के मंच से ट्रंप को दे दिया तगड़ा मैसेज, ‘बोले- कोल्ड वॉर…’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button