राज्य

Alert of rain for three days in Jalore | जालोर में 3 दिन बारिश का अलर्ट: पूरी रात चला तेज हवाओं…

जालोर में रविवार को जमकर बारिश हुई हैं। जालोर शहर, आहोर सहित पूरे जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई हैं। वही सोमवार को भी बादल छाने से सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है। तेज हवा चल रही हैं। वही मौसम विभाग ने आज से 3 दिन और बारिश की संभावना जताई हैं।

.

जिले में रात में हल्की बूंदाबांदी व रविवार कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। जिससे ऐतिहासिक सुंदेलाव तालाब फिर ओवरफ्लो हो गया। तालाब का पानी निचली कॉलोनियों में फिर भर गया। जिससे अब लोगों को घर से आने-जाने में परेशानी हो रही है।

जवाई बांध में लगातार सेई बांध से पानी की आवक हो रही हैं। जिससे बांध में पानी का गेज सोमवार की सुबह 8 बजे तक 56.35 फीट दर्ज किया गया हैं।

जवाई, खारी व सुकड़ी नदी में आया पानी अच्छी बारिश से जालोर की जवाई, खारी व सुकड़ी नदी में पानी का बहाव जारी हैं। जवाई बांध में लगातार सेई बांध से पानी की आवक हो रही हैं। जिससे बांध में 24 घंटे 80 इंच तक पानी की आवक होकर सोमवार की सुबह 8 बजे तक पानी का गेज 56.35 फीट दर्ज किया गया है। आवक अभी भी जारी है।

कई इलाकों में बारिश के आसार मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर में 3 दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी करने के साथ बारिश की संभावना जताई हैं। आज भी कही क्षेत्रों में तेज व तो कई मध्यम बारिश हो सकती है।

कहा कितनी हुई बारिश

तहसील बारिश (MM में )
जालोर 126
आहोर 26
सायला 16
जसवंतपुरा 12
रानीवाड़ा 2
भाद्राजून 12

जालोर में बादल छाने से बारिश के पूरे आसार बने हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button