चीन-भारत और रूस की जुगलबंदी के बीच सेंसेक्स की 250 अंक की उछाल, निफ्टी 24500 के पार, इन स्टॉक्स…

Stock Market Today: अमेरिकी टैरिफ के जीडीपी पर किसी तरह से असर नहीं होने का अनुमान जताया जा रहा है. पहली तिमाही में जीडीपी ने शानदार परफॉर्म किया है. इस बीच, हफ्ते के पहले कारोबार दिन बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 368.48 अंक उछलकर 80,178.13 पर पहुंच गया. जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 फी सुबह करीब साढ़े नौ बजे 112.65 अंक ऊपर चढ़कर 24,539.50 के स्तर को छू गया.
इन शेयरों में तेजी
आज शेयर बाज़ार में कई कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. इन्फोसिस के शेयर 1.90 प्रतिशत चढ़ गए, जबकि बजाज फाइनेंस में 1.65 प्रतिशत, टेक महिन्द्रा में 1.63 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 1.47 प्रतिशत और पावर ग्रिड के शेयरों में 1.32 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई.
दूसरी ओर कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली. मारुति सुजुकी के शेयर 0.54 प्रतिशत टूट गए, वहीं हिन्दुस्तान यूनिलिवर 0.53 प्रतिशत, सन फार्मा 0.34 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.30 प्रतिशत और आईटीसी के शेयर 0.12 प्रतिशत नीचे आ गए.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
डॉ. वी.के. विजयकुमार का मानना है कि वर्तमान समय में वैश्विक और घरेलू दोनों स्तरों पर बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिनका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. वैश्विक स्तर पर चीन, रूस और भारत का एक साथ आना शक्ति संतुलन में बदलाव का संकेत है, जो आने वाले समय में व्यापार और निवेश प्रवाह को प्रभावित करेगा.
इसके साथ ही, अमेरिका की अदालत द्वारा ट्रंप टैरिफ को गैरकानूनी करार दिए जाने से अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए सकारात्मक माहौल बन सकता है, और यदि सुप्रीम कोर्ट भी इस फैसले को बरकरार रखता है, तो इसका लाभ भारत जैसे उभरते बाजारों को मिल सकता है. दूसरी ओर, घरेलू मोर्चे पर भारत की अर्थव्यवस्था ने पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जो अनुमान से कहीं बेहतर है. यह संकेत निवेशकों के लिए भरोसेमंद है और इससे शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है. इस प्रकार, वैश्विक परिस्थितियों और घरेलू मजबूती का संयोजन भारतीय बाजार के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: चीनी ऐप TikTok ने भारत में निकाली वैकेंसी, गुड़गांव ऑफिस में इन कामों के लिए चाहिए लोग
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)