खेल

‘तुम बहुत बड़े लोग हो, तुम्हे कोई…’, रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर किससे कहा ये? वीडियो हुआ वायरल

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास करके मुंबई लौट आए हैं. उनका बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट हुआ था, जिसमे वह पास हो गए. एयरपोर्ट का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रहे हैं कि तुम तो बड़े लोग हो भाई, तुम्हे कोई हाथ भी नहीं लगा सकता.

रोहित शर्मा ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है, पिछले साल उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था. वह अभी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है, खबर है कि रोहित शर्मा इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की टीम में भी खेल सकते हैं. रविवार को फिटनेस टेस्ट पास करके मुंबई लौटे रोहित शर्मा ने पैपराजी से कहा कि तुम तो बड़े लोग हो भाई.

रोहित शर्मा का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर हैं, और इस दौरान कई लोग उनकी फोटो-वीडियो लेने लग जाते हैं. रोहित उनसे पूछते हैं कि तुम भाई लोग? तो वो जवाब देते हैं कि हम पैपराजी हैं. इस पर रोहित कहते हैं, “अच्छा पैपराजी, तुम लोग बहुत बड़े लोग हो भाई, कोई हाथ नहीं लगा सकता तुम्हे.”

भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, ये रोहित शर्मा के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. रोहित की कप्तानी में भारत ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, फाइनल में 76 रनों की पारी खेलने वाले रोहित को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला था.

कानपूर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल सकते हैं रोहित

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत आएगी, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज कानपुर में खेली जाएगी. खबर है कि रोहित भारत ए के लिए खेल सकते हैं. इसका पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को होगा.

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी 273 मैच खेले हैं, जिसकी 265 पारियों में उन्होंने 11168 रन बनाए हैं. वह दुनिया में सबसे रनों की वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे और उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button