अन्तराष्ट्रीय

एक साल पहले शहबाज शरीफ ने पुतिन को किया था इग्नोर, लेकिन तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति से हाथ…

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के पहले दिन अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल फोटो सेशन के बाद जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अचानक रूसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने के लिए कूद पड़े. इस वाकिये से एक साल पहले ही शहबाज शरीफ ने पुतिन को इग्नोर किया था और किसी दूसरे नेता से पहले हाथ मिलाया था.

तियानजिन में फोटो सेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि तस्वीरें खिंचवाने के बाद जिनपिंग और पुतिन एक साथ आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान कई नेताओं ने उनका अभिवादन किया, लेकिन जैसे ही पुतिन पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के सामने आए, वैसे ही पहले तो शहबाज ने मुस्काराकर हाथ सीने पर रखकर उनका अभिवादन किया, लेकिन कुछ ही पलों में उन्हें पुतिन से हाथ मिलाने की सूझी और वो दौड़े-दौड़े पुतिन के पास आए और हाथ मिलाया. शहबाज शरीफ का इस तरह हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

PM मोदी के साथ पहली कतार में एर्दोगन और मुइज्जू 

SCO समिट के फोटो सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ्रंट रो में खड़े हुए थे. उनके साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी खड़े हुए थे. इनके अलावा तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भी पहली रो में खड़े हुए दिखाई दिए.

जब शहबाज शरीफ ने पुतिन को किया था इग्नोर 

एक साल पहले जब कजाकिस्तान में एससीओ की मीटिंग हुई थी, उसमें भी शहबाज शरीफ ने कुछ ऐसा किया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. दरअसल शहबाज शरीफ रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब पुतिन खड़े हुए थे और शहबाज शरीफ से हाथ मिलाने को तैयार थे, तभी शहबाज ने पुतिन को इग्नोर करते हुए किसी और से हाथ मिलाया था. हालांकि में वह लौटकर आए और उन्होंने पुतिन से हाथ मिलाया. इस दौरान पुतिन उन्हें लगातार देखते रहे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. 

 

अब क्यों पुतिन को खास मान रहे हैं शहबाज शरीफ?

कजाकिस्तान में हुई इस घटना के बाद शहबाज शरीफ ने तियानजिन में दौड़कर रूसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाया. ऐसे में सवाल ये भी है कि आखिर अब क्यों शहबाज उन्हें इतना खास मान रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने पाकिस्तान के साथ हाल ही में ऐसी डील की है, जिससे पाकिस्तान की जीडीपी को अरबों रुपयों का फायदा होगा. कराची में बंद पड़ी स्टील मिल्स को रूस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर खड़ा करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये डील दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में ऐतिहासिक मानी जा रही है. यही वजह है कि शहबाज पुतिन को इतनी तवज्जो दे रहे हैं. 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button