UP T20 League 2025: रिंकू सिंह का तूफानी शो… 12 गेंद पर जड़े 3 चौके 3 छक्के, एक ओवर में बना…

UP T20 League 2025: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है. मेरठ मैवरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने नोएडा किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 308 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई.
रिंकू सिंह का तूफानी शो
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की ओर से रिंकू चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने आते ही गेंदबाजों की खबर ली और सिर्फ 12 गेंद पर नाबाद 37 रन ठोक दिए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले. खास बात यह रही कि 18वें ओवर में अजय कुमार की गेंदबाजी पर रिंकू ने अकेले 29 रन बना डाले. इसमें दो नो-बॉल से टीम को अतिरिक्त रन मिले और उस ओवर में कुल 31 रन जुड़ गए.
मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार बैटिंग
नोएडा किंग्स के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा ने पहले विकेट के लिए 96 रनों का साझेदारी की. चिकारा ने 64 रन (7 छक्के, 2 चौके) जबकि रितुराज ने 56 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया. तीसरे नंबर पर आए माधव कौशिक ने भी तूफानी अंदाज में सिर्फ 19 गेंद पर नाबाद 38 रन जड़े. रिंकू और माधव ने मिलकर 12 गेंद पर 45 रनों की साझेदारी की और 201 का लक्ष्य महज 18.3 ओवर में आसानी से पूरा कर लिया.
नोएडा किंग्स का संघर्ष
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो विकेट खो दिए. हालांकि, इसके बाद शिवम चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद पर 85 रन ठोक दिए. कप्तान प्रशांत वीर ने भी 29 गेंद पर 57 रनों की अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाने में योगदान दिया लेकिन उनका स्कोर रिंकू सिंह और मेरठ के बल्लेबाजों के सामने छोटा साबित हुआ.
रिंकू सिंह का जलवा जारी
रिंकू सिंह की कप्तानी में खेल रही मेरठ मैवरिक्स की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. रिंकू का फॉर्म इस सीजन लगातार शानदार रहा है. उन्होंने 10 मैचों में 8 पारियों में 179 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 66 का रहा. इसमें 23 चौके और 22 छक्के शामिल हैं. गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ वह 108 रन की पारी भी खेल चुके हैं, जो टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी पारी है.