Video: समंदर में प्लेन की क्रैश लैंडिंग का वीडियो वायरल, फिल्मी अंदाज में पायलट का रेस्क्यू,…

Plane Crash into Ocean: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को दंग कर दिया. यहां एक छोटे प्लेन को उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान का एक इंजन अचानक बंद हो गया. स्थिति बेहद खतरनाक हो गई और हादसे की आशंका बढ़ गई. ऐसे में पायलट के पास कोई और विकल्प नहीं बचा और उसने प्लेन को सीधे समंदर में उतारने का फैसला लिया.
हादसे के बाद सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना ओक आइलैंड के पास की बताई जा रही है. जब प्लेन समंदर में क्रैश लैंडिंग करता दिखा, तो वहां मौजूद लोगों ने सांस रोककर यह नजारा देखा. सभी को लग रहा था कि अब पायलट की जान बचना मुश्किल है. लेकिन पायलट ने गजब का साहस दिखाते हुए प्लेन को नियंत्रित तरीके से पानी में उतार दिया. फिर भी, प्लेन पानी में गिरते ही काफी क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे पायलट की जान खतरे में पड़ गई.
This is a miracle!!!!
Man is saved by rescuers within 30 seconds after crashing his plane off the coast of Oak Island Pier in North Carolina.
Drone footage captured rescuers rushing to pull the man out of his submerged plane after the crash. pic.twitter.com/oqRaODb8yG
— Jammles (@jammles9) August 30, 2025
जैसे ही हादसा हुआ, रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़े. सबने मिलकर कुछ ही सेकंड्स के भीतर पायलट को प्लेन के केबिन से बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू कर दिया. यह वाकई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. पानी में आधा डूबे विमान से पायलट को खींचकर बाहर निकाला गया और सुरक्षित जगह ले जाया गया. गनीमत रही कि पायलट को गंभीर चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई.
प्लेन को भी समंदर से बाहर निकाला गया
रेस्क्यू के बाद प्लेन को भी समंदर से बाहर निकाला गया. जांच में सामने आया कि प्लेन के इंजन में आई खराबी के कारण यह हादसा हुआ. पायलट ने अपनी समझदारी और हिम्मत से न केवल खुद को बचाया बल्कि हादसे को बड़ा रूप लेने से भी रोक दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग लगातार पायलट की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. वहीं, अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी स्थिति में पायलट का शांत रहकर फैसला लेना उसकी सबसे बड़ी जीत रही.