अपराध

हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, इंसाफ की मांग

हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शाहाबाद पुलिस ने रवि राजपूत (20) को एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में हिरासत में लिया था। रविवार को उसने कोतवाली परिसर में स्थित शौचालय में फंदा लगा लिया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: SCO Summit in Tianjin | चीन में एससीओ का महामंच! पीएम मोदी ने वैश्विक चुनौतियों पर भारत का रुख बताया, ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता!

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व स्थानीय लोगों की थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई।
एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उन्होंने बताया कि रवि राजपूत को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस पर 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप था। रवि व लड़की दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: ‘राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है’, SCO से भारत का अमेरिका को सीधा संदेश! मोदी-पुतिन की गर्मजोशी से मुलाकात

 

इससे पहले  उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर पर अपने प्रेमी के गुप्तांग पर कथित तौर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजस्थान निवासी जसवंत अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार की रात उसके घर आया था। बातचीत के दौरान दोनों में बहस हो गई। इस दौरान महिला ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसके गुप्तांग में चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जसवंत को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है। जसवंत और महिला का करीब चार साल से प्रेम प्रसंग था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button