ऐश्वर्या राय से लंबी हो गई हैं आराध्या बच्चन, गणेश पूजा की तस्वीरें देख फैंस चौंके

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हर त्योहार सेलिब्रेट करती हैं. वो अपनी बेटी आराध्या के साथ हाल ही में गणपति पंडाल पहुंचीं. सोशल मीडिया पर उनके गणपति सेलिब्रेशन के वीडियोज वायरल हैं. आराध्या और ऐश्वर्या को हाथो जोड़े पोज देते देखा गया. उन्होंने फैंस को कई कैंडिड पोज दिए.
येलो सूट में छा गईं आराध्या
वीडियोज में आराध्या को येलो कलर के सूट में देखा गया. उन्होंने बालों को खुला रखा था. साथी ही वो बिना मेकअप दिखीं. आराध्या बेहद क्यूट लग रही थीं. वहीं ऐश्वर्या की बात करें तो वो व्हाइट कलर के सूट में दिखीं. उन्होंने लाइट मेकअप, बिंदी और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से लुक कंप्लीट किया. आराध्या के वीडियो और लुक देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं. आराध्या काफी बड़ी लग रही हैं. उनकी हाइट भी बढ़ गई है और वो ऐश्वर्या राय से भी लंबी हो गई हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या हर बार GSB गणपति सेलिब्रेशन में जाती हैं. पिछली बार वो अपनी बेटी आराध्या और मां बृंदा राय के साथ पहुंची थी.
अभिषेक बच्चन के साथ हुई शादी
ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की है. उनकी शादी 2007 में हुई थी. ये शादी ग्रैंड लेवल पर हुई थी. 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या का वेलकम किया था. कुछ समय पहले ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में एयरपोर्ट पर पोज देते हुए देखा गया था. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
इस फिल्म में दिखी थीं ऐश्वर्या
वर्क फ्रंट पर ऐश्वर्या को पिछली बार मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में देखा गया था. इस फिल्म में कार्थी, तृषा कृष्णन, जयराम, प्रभु, शोभिता धुलिपाला, विक्रम प्रभु, प्रकाश राज जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने 344.63 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. उसके बाद से ऐश्वर्या ने किसी भी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Sunday Box Office Collection: संडे को किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, कौन हुई फेल, जानें यहां पूरा हिसाब-किताब