राज्य

Hundreds of railway passengers were troubled at Chauth ka Barwara station | चौथ का बरवाड़ा…

सवाई माधोपुर जयपुर रेल मार्ग पर चलने वाली भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का इंजन तीन दिनों बाद एक बार फिर से देवपुरा स्टेशन पर फेल हो गया। जिसके चलते सैकड़ो यात्री डेढ़ घंटे तक देवपुरा स्टेशन पर ही परेशान होते रहे। साथ ही जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर चलने

.

2 घंटे की देर से हुई रवाना

भोपाल से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 मिनट देरी से 6:13 पर सवाई माधोपुर से रवाना हुई। इसके बाद कुछ दूरी पर ही ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते लोको पायलट जैसे-जैसे ट्रेन को लेकर करीब 6:42 बजे देवपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जिसके बाद इस ट्रेन को यहीं पर खड़ा कर कंट्रोल को पावर खराब होने की सूचना दी गई। दूसरी ओर लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण श्रीगंगानगर से कोटा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट तक चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। जिससे इस ट्रेन के यात्री भी परेशान रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन खोलकर भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया। जिसके बाद इस ट्रेन को 2 घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना किया गया। तीन दिन के अंतराल में ही दूसरी बार इस तरह की घटना होने से रेलवे के प्रति यात्रियों में नाराजगी देखी गई। साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्री ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। देवपुरा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते यात्रियों में नाराजगी देखी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button