राज्य
Water supply will remain closed for 3 days in Balotara city and villages | बालोतरा शहर, गांवों…

पोकरण-फलसूंड-बालोतरा पेजयल परियोजना की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण 3 दिन तक पानी सप्लाई बंद रहेगी। बालोतरा शहर समेत इससे जुड़े गांवों में पानी आपूर्ति नहीं होगी। वहीं, प्रशासन ने पानी का मितव्यता का उपयोग करने की अपील की है।
.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता गणेश कुमार वर्मा ने बताया- पोकरण फलसूंड बालोतरा और सिवाना परियोजना की मुख्य पाइपलाइन में बागुंडी गांव के पास पानी लीकेज हो गया है। इसके कारण बालोतरा शहर सहित परियोजना से जुड़े सभी गांवों में आगामी आज से तीन दिनों तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने सभी जल उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए जल का मितव्यता से उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लीकेज को जल्द ठीक किया जाएगा, ताकि सामान्य जलापूर्ति बहाल की जा सके।