मनोरंजन

‘जेलर’ से ‘वेट्टैयन’ तक, रजनीकांत की पिछली 5 फिल्मों का कैसा रहा था बॉक्स ऑफिस पर हाल? यहां…

सुपरस्टार रजनीकांत अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ की रिलीज़ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ‘कुली’ आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है और इसे क्रिटिक्स और दर्शको से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी ‘कुली’ मे स्पेशेल कैमियो किया है.

रिलीज़ से पहले की बिक्री की बात करें तो, ‘कुली’ ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सभी भाषाओं में 17 लाख से ज़्यादा टिकटों की बिक्री के साथ एडवांस बुकिंग में 46 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है. जहाँ तमिल वर्जन में इसने सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की है तो वहीं हिंदी वर्जन में भी सी प्री सेल शानदार है. इसने  हिंदी लगभग 53,173 टिकट बेचे हैं. वहीं ‘कुली’ की रिलीज के साथ, चलिए रजनीकांत की पिछली पांच फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं.

पेट्टा
रजनीकांत स्टारर पेट्टा  साल 2019 में रिलीज हुई ही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित इसे लगभग 160 करोड़ रुपये के बजट में बना गया था. वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने घरेलू बाज़ार में केवल 134.6 करोड़ रुपये की कमाई की और घाटे में रही थी. इस फिल्म में विजय सेतुपति और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

दरबार
पेट्टा के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद  रजनीकांत ने साल 2020 में दरबार फिल्म से बड़े पर्दे पर दस्तक की थी. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये था और लोगों को इससे काफ़ी उम्मीदें थीं. हालांकि, ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉर रही और इसने भारत में केवल 149.6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था.

अन्नात्थे
पेट्टा और दरबार के फ्लॉप होने के बाद रजनीकांत की साल  2021 में रिलीज़ हुई एक  फ़िल्म अन्नात्थे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. कथित तौर पर 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इस फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 107 करोड़ का कलेक्शन किया था और मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई थी.

जेलर
लगातार असफलताओं के बाद, 2023 में रजनीकांत की किस्मत जेलर से चमकी. 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फ़िल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 345 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित, निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है.

वेट्टैयन
रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती जैसे सितारों से सजी वेट्टैयन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 250-280 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने केवल 148.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

कुली से उम्मीदें
वहीं अब सबकी निगाहें कुली पर टिकी हैं. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग मे तो कमाल किया है जिसे देखते हुए लग राहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी. हालांकि देखे वाली बात होगी कि लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:-मृणाल ठाकुर ने बिपाशा पर किया था कमेंट, हुईं ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button