There is water in Bhilwara since morning | भीलवाड़ा में आज सुबह से पानी-पानी: स्कूली स्टूडेंट्स…

बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया
भीलवाड़ा में सोमवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। सुबह से कभी धीरे तो कभी तेज बारिश ने शहर की सड़कों को पानी से भर दिया। रविवार शाम को रिमझिम फुहार से शहर की सड़कें भीगी थी, उसके बाद बादल छाए रहे ठंडी हवाओं का दौर चला।
.
बारिश के बाद गणेश पांडाल में पानी भर गया
रात में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने के बाद आज सोमवार सुबह से अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो जारी है।बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जल भराव होने लगा है।सुबह सवेरे की बारिश ने स्कूल जाने वाले स्टूडेंट और लोगों के डेली रूटीन के कामकाज को डिस्टर्ब किया।
पेरेंट्स बच्चों को भीगते हुए स्कूल छोड़ने पहुंचे
भीलवाड़ा में आज बारिश का अलर्ट था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित नहीं करने से शहर की प्राईवेट ओर सरकारी स्कूल खुली ओर स्टूडेंट्स पहुंचे।इसी बीच सोशल मीडिया पर किसे ने जिला कलेक्टर के आदेश की एडिटेड कॉपी डालकर आज स्कूलों में अवकाश का मेसेज भी वायरल कर दिया जिसे बाद ने जन संपर्क विभाग ने गलत बताया ओर उस वायरल मेसेज का खंडन किया।
भीलवाड़ा के ग्रुप्स में जिला कलेक्टर का एडिटेड ऑर्डर वायरल किया गया, जिसका बाद में खंडन किया गया
बारिश में भीगते हुए बच्चों को उनके पैरेंट्स स्कूल छोड़ने के लिए निकले ।सुबह सवेरे कम काज पर जाने वाले लोगों का भी डेली रूटीन बारिश से डिस्टर्ब हुआ।शहर के माणिक्य नगर में लगने वाली सुबह की सब्जी मंडी बारिश के चलते नहीं लग पाई।सड़क पर पानी भरने से कुछ सब्जी बेंचेने वाले हाथ ठेला लेकर पहुंचे।
बारिश के चलते सुबह की सब्जी मंडी भी नहीं लग पाई
मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को भी बारिश से परेशानी हुई। मौसम विभाग ने भीलवाड़ा में आज बारिश का अलर्ट किया है, धीमी से तेज बारिश की चेतावनी है।