Three accused arrested for assaulting villagers | ग्रामीणों से मारपीट करने के तीन आरोपी…

पुलिस गिरफ्त में ग्रामीणों के साथ मारपीट के आरोपी।
सवाई माधोपुर के पुराने शहर करीब डेढ़ माह पहले गायों को श्योपुर डांग में छोड़ने जा रहे ग्रामीणों से मारपीट हुई थी। अब इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोविंद कुमावत (23) पुत्र गोर्वधन कुमावत निवासी डूंगरपाडा शहर थाना क
.
टोंक से श्योपुर डांग ले जा रहे आवारा गौवंश
कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि कुछ ग्रामीण अपने गांव खोहल्या थाना बनेठा, तहसील उनियारा, जिला टोंक से आवारा पशुओं (गायों) को श्योपुर की डांग में चरने के लिए ले जा रहे थे। 11 जुलाई (शुक्रवार) को शाम करीब सात बजे वह सवाई माधोपुर शहर पहुंचे। यहां वह सवाई माधोपुर शहर से श्योपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी समय आरोपियों ने रामद्वारा के पास उनके साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने यहां से सभी गायों को भगा दिया था।जिस पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान सीओ सिटी उदय सिंह मीणा को सौंपी गई थी। जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।