राष्ट्रीय

Himachal Rainfall Landslide flood LIVE Photos Video Update | Heavy Rain Red alert | Kullu…

हिमाचल में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट की चेतावनी के बीच रातभर भारी बारिश हुई। शिमला के जुन्गा में एक मकान जमीदोंज होने से बाप-बेटी की मौत हो गई। इसमें कई पालतू मवेशी भी मलबे में दब गए। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35) निवासी डूबले और उनकी 10 साल की बेटी के तौ

.

शिमला के कोटखाई में भूस्खलन से एक घर ढहने के बाद वृद्ध महिला कलावती की मलबे में दबने से मौत हो गई। रोहड़ू के दयार मोली गांव में रात में भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा होने के बाद 4 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। हमीरपुर के चबूतरा गांव में भी बीती रात को दो मकान ढह गए।

मौसम विभाग ने 6 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिला में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चंबा, कुल्लू और शिमला में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

भारी बारिश के अलर्ट और सड़कों-रास्तों के हालात देखते हुए हुए शिमला, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और कुल्लू के बंजार, मनाली व कुल्लू सब डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में आज की छुट्टी की गई है। कुल्लू में 2 सितंबर को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 4 नेशनल हाईवे और 800 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी है। इनमें 600 से ज्यादा सड़कें एक सप्ताह से अवरुद्ध है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से नुकसान के PHOTOS..

कुल्लू में देर रात को पानी की बहाली में जुटे जल शक्ति विभाग के कर्मचारी।

हमीरपुर में बीती शाम को सड़क पर गिरा चीड़ का पेड़ और बाल बाल बची गाड़ियां।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button