It has been raining intermittently in Jodhpur since night | जोधपुर में रात से रुक-रुक कर हो रही…

जोधपुर में रात को बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर सुबह तक हो रही है। बारिश के कारण जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जोधपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के छुट्टी की घोषणा कर दी। कलेक्टर ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अपने क्षेत्र में समस्त विद्य
.
बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जल भराव की स्थिति हो गई। शहर के सरदारपुरा चौपासनी रोड, नेहरू पार्क, चांदपोल से सूरसागर का तरफ हर तरफ पानी पानी नजर आया। वहीं संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने और शास्त्री नगर इलाके में जल भराव हो गया।
लोगों को आवाजाही में परेशानी
शहर की कई सड़क पानी में जलमग्न है इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। रात भर बरसात के हालात यह रहे की बारिश थोड़ी देर रुकती और सड़कों से पानी निकासी शुरू होती तभी फिर बारिश शुरू हो जाती।
बारिश को देखते हुए प्रशासन और नगर निगम अलर्ट मोड पर हैं। बारिश के कारण सुबह-सुबह कई निजी स्कूलों की तरफ से ही अभिभावकों को छुट्टी के मैसेज मिलने शुरू हो गए थे। कई स्कूलों ने अपने स्तर पर ही अवकाश घोषित कर दिया था इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए गए। वहीं बारिश के चलते लोगों को बिजली कटा भी सामना करना पड़ रहा है।