‘बर्बाद हो जाएगा अमेरिका…’ US कोर्ट ने टैरिफ को बताया गलत तो ट्रंप को आया गु्स्सा!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार अपने लगाए टैरिफ को सही ठहराते हुए कहा कि इससे देश और सेना की ताकत बढ़ेगी. यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने टैरिफ को अवैध करार दिया था, लेकिन इस मामले को लेकर ट्रंप ने कोर्ट के कमेंट की आलोचना की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ के बिना अमेरिका पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ”अगर टैरिफ नहीं होता तो हम खरबों डॉलर इकट्ठा नहीं कर पाते, अगर ऐसा नहीं करते तो देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाता, सैन्य ताकत कमजोर हो जाती.” ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया. इस तरह अमेरिका ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप ने अदालत की टिप्पणी की आलोचना की है और अपने निर्णय को सही ठहराया है.
यूएस की अदालत ने क्या कहा
अदालत ने टैरिफ को अवैध करार देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के पास इतना व्यापक और अनिश्चित समय के लिए टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है. हालांकि यूएस कोर्ट ने टैरिफ को 14 अक्तूबर तक लागू रखने की अनुमति दी है.
ट्रंप ने इससे पहले भी अदालत को गलत ठहराया था. उन्होंने कहा था, ”अदालत ने गलत तरीके से कहा है कि टैरिफ को हटा देना चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि जीत अमेरिका की ही होनी है. अगर टैरिफ हट गया तो देश में भारी संकट आ जाएगा.”
भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ की वजह से बढ़ी दूरी
भारत और अमेरिका के रिश्ते में दरार आ चुका है. डोनाल्ड ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से दिक्कत है. उन्होंने इसको लेकर कई बार कमेंट भी किया था, लेकिन भारत मजबूती के साथ खड़ा है. ट्रंप ने इसी वजह से भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया.