Punjab Weather ; Rain Storm Alert Flood Updates | Amritsar Jalandhar Ludhiana | बारिश का रेड…

पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं।
.
आज पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगर पहाड़ों में भी तेज बारिश होगी तो रावी, ब्यास और सतलुज नदी के पानी से और नुकसान हो सकता है। जीरकपुर में घग्गर का जलस्तर बढ़ा है। जिसके बाद पटियाला में अलर्ट जारी किया गया है।
बीते दिन से हो रही बारिश के बाद जालंधर व लुधियाना जिलों के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर चुका है। अमृतसर के अजनाला में भी रावी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
अमृतसर के घोनेवाला में धुस्सी बांध टूटने से आसपास का 15 किलोमीटर का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। अजनाला कस्बे तक पानी पहुंचने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला की दूरी केवल 10 किलोमीटर है।
राहत कार्यों के लिए सरकार और एनडीआरएफ की 11 टीमें सक्रिय हैं। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना भी राहत कार्यों में लगी हुई है। एनडीआरएफ की बटालियन 7 की टीम ने अमृतसर में एक युवक को बाढ़ के पानी से बचाया। एक अन्य जिले में एक बुजुर्ग महिला को बचाकर उनका इलाज किया गया।
अमृतसर के अजनाला में पंजाब सिंग और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ट्रैक्टर पर बैठकर गांव नानकपुरा पहुंची और लोगों को राशन व जानवरों का चारा दिया। बॉलीवुड एक्टर संजय दत ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई।
पंजाब में बाढ़ के हालात 3 तस्वीरें..
NDRF की टीम की तरफ से एक बुजुर्ग महिला को बचाया गया और मेडिकल एड दी गई।
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक को बचाया गया।
अमृतसर के अजनाला में राशन लेकर पहुंची सुनंदा शर्मा।
अब तक की बड़ी घटनाएं-
- बाढ़ के हालात देखते हुए स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली 10वीं-12वीं के प्रेक्टिकल विषय की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। स्कूलों को आदेश दिया है कि अगर अध्यापकों को भी बुलाया तो कार्रवाई होगी।
- रविवार को रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरदासपुर के घोनेवाले में धुस्सी बांध टूट गया था। इसके चलते पानी करीब 15 किलोमीटर दूर अजनाला शहर तक पहुंच गया। इस बाढ़ की वजह से अमृतसर जिले के 80 गांव पानी में डूब गए।
- फाजिल्का के अबोहर में बरसात के कारण चंडीगढ़ मोहल्ले में एक कच्चे मकान की छत गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य महिलाएं घटना में जख्मी हैं। मृतका की पहचान शारदा देवी पत्नी राम किशन के रूप में हुई है।
- मानसा के जवाहरके गांव में बारिश के कारण ईंट भट्ठे के गोदाम की दीवार गिर गई थी। इसके नीचे दबकर साइकिल सवार 58 वर्षीय किसान जगजीवन सिंह की मौत हो गई।
- संगरूर के गांव संगतपुरा में घर की छत गिर गई, जिसमें कर्मजीत कौर (60 वर्ष) की मौत हो गई। उनकी बेटी मंदीप कौर और दामाद सुखपाल सिंह घायल हुए थे।
- मौजूदा हालात को देखते हुए CM भगवंत मान ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से रुका हुआ 60,000 करोड़ रुपए का फंड तुरंत जारी करने की मांग की ।
पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग को देखें